Datia Political News: कोरोना व चुनाव में से हमें तय करना होगी प्राथमिकता: हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल दतिया पहुंचे, कहा-पांच राज्याें में चुनाव हाे रहे हैं। एेसी स्थिति में हमें चुनना हाेगा कि हमारी प्राथमिकताएं क्या हैं?
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Tue, 06 Apr 2021 11:33:06 AM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Apr 2021 11:33:06 AM (IST)
Datia Political News: अजय तिवारी, दतिया नईदुनिया। काेराेना के साथ ही पांच राज्याें में चुनाव हाे रहे हैं। एेसी स्थिति में हमें चुनना हाेगा कि हमारी प्राथमिकताएं क्या हैं। लाेगाें काे स्वास्थ्य प्राथमिकता है या सत्ता पर काबिज हाेना। शहराें में अस्पताल कैसे हैं, वहां डाक्टराें की उपलब्धता कैसी है आैर हम लाेगाें काे क्या सुविधा दे पा रहे हैं। यह हमारी प्राथमिकता हाेना चाहिए।
यह बात गुजरात के कद्दावर नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार काे दतिया में पत्रकाराें से चर्चा में कही। वे आज पीतांबरा मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। उन्हाेंने कहा कि बंगाल चुनाव में बहुत अच्छा हाेगा। बंगाल में जाे ताकतें लाेकतंत्र काे खत्म कर रही हैं, उनकाे राेकने का काम हाेगा। बाकी जाे चार- पांच राज्याें में चुनाव है, वहां पर मजबूत तरीके से जनता अपना फैसला देंगी। बहुमत के सवाल पर कहा कि हम काेई ईवीएम सेटिंग वाले ताे हैं नहीं जाे पहले से बता दें, लेकिन जनता एेसा फैसला करेगी जाे लाेकतंत्र काे मजबूत रखने के लिए हाेगा।
आनलाइन नहीं कराया था रजिस्ट्रेशनः काेराेना संकट काे देखते हुए पीतांबरा पीठ में दर्शनाें के लिए आने वालाें काे आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना हाेता है। जबकि हार्दिक पटेल ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, साथ ही काेराेना की जांच रिपाेर्ट भी नहीं थी। एेसे में कांग्रेस नेताआें ने स्थानीय प्रशासन से चर्चा की, तब उनकाे मंदिर में दर्शनाें के लिए प्रवेश मिल सका। वहीं हार्दिक पटेल के स्वागत के लिए कार्यकर्ता पहले ही पहुंच गए आैर फूल मालाआें से स्वागत भी कर दिया, बाद में जब जिलाध्यक्ष अशाेक दांगी बगदा पहुंचे ताे उन्हाेंने भी स्वागत किया।