Naidunia Navdunia Forum 4th Session: नईदुनिया-नवदुनिया फोरम के चौथे सत्र का विषय भविष्य का मप्र है। इसके मॉडरेटर पी नरहरि, सचिव, एमएसएमई, उद्योग कमिश्नर, मप्र शासन हैं। सत्र के आरंभ में बोलते हुए भोपाल के अनुराग असाटी में कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि मध्य प्रदेश कभी पीछे नहीं रहा है, प्रदेश में एमएसएमई की पॉलिसी या बेहतर हैं और यह स्टार्टअप को बेहतर सुविधा और सहयोग दे रहे हैं रोजगार बढ़ेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री का विजन भी बिल्कुल साफ है कि किस प्रकार से रोजगार मिलेगी और लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले कहा जाता था कि स्टार्टअप को फंड नहीं मिलता है लेकिन हमने भोपाल में ही स्टार्टअप की शुरुआत करके 18 से 20 करोड रुपए का फंड जुटा चुके हैं और 700 से 800 एंप्लॉई को सेवाएं दे रहे हैं। राजनीति में फैशनेबल शब्द हो गया है विकास लेकिन इस विकास की परिभाषा क्या है। लेकिन असली विकास क्या सड़क पुल पुलिया व नाली बनवाना है या इससे आगे भी कुछ और है।
आईएएस पी नरहरि ने कहा एनुअल क्रेडिट प्लान जो बनता है हमें किस क्षेत्र में कितना देना है इससे हमारा ग्रोथ बढ़ेगा। मध्य प्रदेश में यदि कोई बड़ा यूएसपी है तो वह एग्रीकल्चर है हम गेंहू के मामले में अग्रणी है। दाल के मामले में भी हमने काफी उत्पादन बढ़ाया है। यदि किसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा इंडस्ट्री ग्रोथ कर रही है तो वह है फूड इंडस्ट्री
पूर्व अंतर राष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया ने कहा कि आज हमारे घर से आंगन गायब हो गए हैं स्कूल से मैदान गायब हो गए। हमें अखंडता की ओर बढ़ना चाहिए। पूर्व अंतर राष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया ने कहा कि 57 प्रतिशत लोग हिन्दी बोलते हैं। देश में 69 करोड लोग हिंदी बोलते हैं। उन्होंने कहा कि एशिया गेम्स में 14 मेडल मप्र को मिले हैं।
सेज के संस्थापक इंजी. संजीव अग्रवाल ने कहा कि देश और मप्र का विकास शुरू हो गया है। 55 निजी विवि शुरू हो गए हैं। आईएएस पी नरहरि ने कहा कि एमपी राज्य में 40 प्रतिशत सबसिडी और दूसरे राज्य 20 प्रतिशत सबसिडी एग्री प्रोसेसिंग में है। स्टार्टअप में सरकार मदद करेगी। जॉब करने से अच्छा है, दूसरों को जॉब देना। पी नरहरी ने कहा, युवा जाब करने वाले नही जॉब देने वाले बने , युवा उद्यमी बनेंगे तभी हम का हार्टिकल्चर, फूड प्रोसेसिंग में बेहतर कार्य कर पाएंगे। कृषि में नवाचार तभी संभव है। 3500 स्टार्टअप हो गये है। 45 प्रतिशत महिला स्टार्टअप चला रही है।
यह भी पढ़ें: