MP News: अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के नर्सिंग आफिसर हड़ताल पर, जेपी अस्पताल में संविदा और आशा कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली
MP News: नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार जाट ने बताया कि उनकी 10 सूत्रीय मांग है।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 09 Jul 2023 10:31:52 PM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Jul 2023 12:54:07 PM (IST)
MP News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश के नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जेपी अस्पताल में संविदा और आशा कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली है। सोमवार को जेपी और काटजू में आरसीएच नर्सिंग आफिसर और एएनएम की ड्यूटी लगाई जाएगी। इधर, इमरजेंसी में सभी अस्पतालों में पहले ही व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डा. आरके श्रीवास्तव ने कहा कि हड़ताल को देखते हुए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित नहीं होने देंगे। आरसीएच के स्टाफ को वार्डों में लगाया जा रहा है। इसके बाद भी कमी हुई तो नर्सिंग कालेज से मदद ली जाएगी। इधर, नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार जाट ने बताया कि उनकी 10 सूत्रीय मांग है। जिसको लेकर संगठन हड़ताल पर जाने को मजबूर है। सोमवार को सुबह से ही प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में नर्सिंग आफिसर हड़ताल पर रहेंगे।
यह हैं एसोसिएशन की मांगें
नर्सिंग आफिसर का सेकंड ग्रेड-पे दिया जाए, रात्रिकालीन भत्ता (नाइट अलाउंस) दिया जाए, नर्सिंग स्टूडेंट का स्टायफंड बढ़ाया जाए, नर्सिंग ट्यूटर का ग्रेड-पे एवं पद सृजित किए जाएं, तीन एवं चार वेतन वृद्धि दी जाए, जैसे ग्वालियर व रीवा को दी गई है। इसे अन्य मेडिकल कालेज में दिया जाना चाहिए।