भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सत्र 2021-22 में प्रदेश के उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों में नवमी कक्षा में प्रवेश के लिए 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अभी तक 15 फरवरी अंतिम तारीख थी। वहीं अब प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 14 मार्च कर दी गई है, पहले 28 फरवरी को होनी थी। इस संबंध में मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
बोर्ड के सहायक संचालक ने आदेश जारी किया है कि करीब 51 विभागीय जिलास्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं 201 विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों की कक्षा नवमीं में 2021-2022 की चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन भरने की तिथि 15 फरवरी तक रहेगी। दोनों स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा एक साथ 14 मार्च को आयोजित होगी। परीक्षा परिणाम मार्च के अंत में घोषित किया जाएगा। दोनों विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क 100 रुपये रहेगा। इसमें कियोस्क की फीस भी शामिल रहेगी। यह प्रवेश परीक्षा राज्य ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाएगी। बता दें, कि इस परीक्षा में हर साल नवमी कक्षा में करीब 20 हजार सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके लिए एक लाख विद्यार्थी आवेदन करते हैं। वहीं पिछले सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण नवमी में प्रवेश के लिए परीक्षा ले ली गई थी और रिजल्ट घोषित कर ऑनलाइन प्रवेश लिया गया था। वहीं ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा नहीं ली गई थी, जिससे बाद में विभाग ने मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने के लिए निर्देश दिए थे। राजधानी के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर पाराशर का कहना है कि नवमी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी गई है।