Madhya Pradesh Sports News: मदन महाराज एफसी भोपाल ने जीता भेल एमपी प्रीमियर लीग फुटबॉल
Madhya Pradesh Sports News: फाइनल में लायंस क्लब एफसी जबलपुर को 2-0 से हराया।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 28 Jan 2021 10:20:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Jan 2021 08:41:09 AM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मदन महाराज एफसी भोपाल ने लांयस क्लब एफसी जबलपुर को आसानी से 2-0 के अंतर से पराजित कर भेल एमपी प्रीमियर लीग फुटबॉल पर कब्जा जमाया।
पिपलानी स्थित एनसीसी मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच का पहला हाफ लायंस क्लब जबलपुर के नाम रहा, टीम ने अधिकांश समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा। मदन महाराज के गोल कीपर के फ़ाउल पर लॉयन्स क्लब को पेनल्टी शूट आउट मैच के 20वें मिनट में मिला। जिसे मदन महाराज के गोलकीपर ने रोक दिया, मैच के 34वें मिनट में मदन महाराज के डिफेंडर शौर्य भारद्वाज ने जबरदस्त हैडर से गोल मार कर टीम को 1-0 की बढत दिलाई। लायंस क्लब सेकंड हाफ में भी गोल करने के मौके बनाएं, लेकिन गोल करने में सफल रहीं रहे। मदन महाराज एफसी के स्ट्राइकर निखिल पाटिल ने 88वें मिनट में ईशान के पास पर शानदार गोलकर मैच और खिताब अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच मदन महाराज एफसी के शौर्य भारद्वाज बने। समापन अवसर पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके संजय मिश्रा, एसबी सिंह नगर प्रशासक भेल, रामनारायण गिरी, मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित देव, भोपाल जिला फुटबॉल संघ के सचिव राकेश शर्मा, एम मोहम्मद शाहिद डायरेक्टर ( स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया), गोविंद गोयल, रवि सिंह राठौर, दीपक गुप्ता व आयोजन सचिव तनवीर दाद आदि उपस्थित थे। राजधानी में खेली जार ही इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की आठ टीमों ने शिरकत की थी।