Ladli Behna Yojana: सीएम शिवराज ने कहा, लाड़ली बहना योजना के लिए मिशन मोड में काम करें अधिकारी-कर्मचारी
Ladli Behna Yojana: ई-केवाईसी के लिए पैसा मांगने वालों के विरुद्ध एफआइआर कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 25 Mar 2023 10:51:51 AM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Mar 2023 11:35:40 AM (IST)
Ladli Behna Yojana: भोपाल(राज्य ब्यूरो)। लाड़ली बहना योजना के आवेदन शनिवार से भरवाए जाएंगे। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर बैठक की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे योजना के क्रियान्वयन में मिशन मोड में लग जाएं। वे बोले कि योजना लागू करने की सफलता इसी में है कि हम बिना कठिनाई के महिलाओं के आवेदन प्राप्त करें। वहीं ई-केवाईसी के लिए पैसे मांगने वालों के विरुद्ध एफआइआर कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। योजना की मानीटरिंग सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय करेगा। समस्या समाधान के लिए फोन नंबर भी जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक ग्राम और वार्ड में शिविर लगाकर आवेदन लेने की व्यवस्था करें। जिला स्तर पर इसकी माइक्रो प्लानिंग करें और लोकगीतों और मुनादी के माध्यम से प्रचार करें।
ई-केवाईसी के लिए सरकार राशि दे रही है। केंद्र पर ई-केवाईसी निश्शुल्क होना स्पष्ट रूप से लिखें। जिन गांव या वार्डों में नेटवर्क की समस्या है, वहां की बहनों को जिला प्रशासन वाहन की व्यवस्था कर अन्य केंद्रों पर ले जाकर ई-केवाईसी कराए। अनंतिम सूची गांव-वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाए। बैठक में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अधिकारी शामिल हुए। अन्य मंत्री, सांसद, विधायक, संभागायुक्त और कलेक्टर वर्चुअल जुड़े थे।
योजना की टाइम लाइन
आवेदन 25 मार्च से 30 अप्रैल तक लिए जाएंगे। अनंतिम सूची एक मई को जारी होगी, 15 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी, जिनका 30 मई तक निराकरण होगा। अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। हितग्राहियों के बैंक खातों में योजना के एक हजार रुपये 10 जून को आएंगे और हर माह यही तारीख रहेगी।