Bhopal News: सह प्राध्यापक को हटाने पर अड़े मैनिट के दो शोधार्थी, दोबारा धरना पर बैठें
Bhopal News : मैनिट के बाहर दो शोधार्थी हर रोज आठ घंटे धरना पर बैठ रहें।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 09 Jan 2023 06:13:43 PM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Jan 2023 06:13:43 PM (IST)
Bhopal News:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के मुख्य द्वार पर दो शोधार्थी सोमवार को आठ घंटे तक धरना देकर बैठे रहें, लेकिन प्रबंधन ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया। अब वे हर रोज सुबह 10 से शाम पांच बजे तक अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठ रहे हैं। पहली बार बीते शुक्रवार को धरना दिया था। दोबारा सोमवार को फिर से धरना पर बैठ गए।दरअसल, मैनिट के पीएचडी के दो छात्र तन्मय शुक्ला व मिर्जा जवाद बेग ने पीएचडी सुपरवाइजर सह प्राध्यापक डा. उज्जवल कुमार कल्ला के खिलाफ मुख्य द्वार पर दिनभर धरना पर बैठे रहें, लेकिन प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया।दोनों शोधार्थी ने आरोप लगाया कि पीएचडी सुपरवाइजर डा. कल्ला ने उनका शोध पत्र में प्रथम लेखक का उनका नाम परिवर्तित कर अपने नाम से प्रकाशित करा दिया है, जबकि नियमानुसार प्रथम लेख में शोधार्थी का नाम होना चाहिए।इसके अलावा सुपरवाइजर अपमानजनक व्यवहार भी करते हैं। शोधार्थियों ने इस संबंध में मैनिट प्रबंधन से पहले भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस कारण उन्होंने इसकी शिकायत शिक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में भी कर चुके हैं।
मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आमरण अनशन
शोधार्थी तन्मय शुक्ला का कहना है कि उनसे डा. कल्ला निजी कार्य करवाते थे। साथ ही लैब की सफाई भी करवाते थे।इस संबंध में मैनिट प्रबंधन ने एक समिति गठित कर बिना हमारी बात सुने डा. कल्ला को हटाकर दूसरे एडमिनिस्ट्रेटिव सुपरवाइजर डा. संजीव सिंह को बना दिया।शोधार्थियों का कहना है कि डा. सिंह उन्हें पहले से ही करियर बर्बाद करने की धमकी दे चुके हैं। इनकी शिकायत भी प्रबंधन को की गई है। फिर इन्हें कैसे नियुक्त कर दिया।उनका कहना है कि यदि उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वे आमरण अनशन के लिए विवश होंगे।