भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट इंटरनेशनल उड़ानों के लिए तैयार है। एयरपोर्ट अथारिटी ने ग्रीन एवं रेड चैनल की स्थापना कर दी है। गुरुवार को इमिग्रेशन ई-गेट भी लगा दिए गए। कस्टम एयरपोर्ट का दर्जा मिलते ही यहां से इंटरनेशन उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
एयरपोर्ट अथारिटी ने हाल ही में इमिग्रेशन काउंटर स्थापित किए हैं। अब यहां इलेक्ट्रानिक गेट भी लगा दिए गए हैं। यहां इटरनेशनल विंग पूर्ण रूप से विकसित कर लिया गया है। आगमन क्षेत्र में पांच एवं प्रस्थान क्षेत्र में चार काउंटर बनाए गए हैं। इंटरनेशन मापदंडों के अनुरूप यहां ग्रीन एवं रेड चैनल बनाए गए है।
कस्टम काउंटर भी बनाए जा चुके हैं। इंटरनेशनल स्तर के एयरपोर्ट के लिए सुरक्षा में तैनात जवानों की संख्या बढ़ाना जरूरी है। अथारिटी ने इसके लिए जवानों की संख्या बढ़ाने का आग्रह नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से किया था। ब्यूरो ने 85 जवान बढ़ाने की सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे दी है।
वर्तमान में एयरपोर्ट पर 170 जवान तैनात हैं। भविष्य में इनकी संख्या 400 तक करने का प्रस्ताव है। ई गेट लोर्कापण समारोह में डायरेक्टर रामजी अवस्थी एवं अथारिटी के उप महाप्रबंधक आलोक त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अथारिटी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं। अब इसे कस्टम दर्जा मिलना एवं विदेशी उड़ानें शुरू होना ही बाकी है। कस्टम विभाग की डिप्टी कमिश्नर डा. रिचा सक्सेना ने हाल ही में कस्टम एयरपोर्ट घोषित करने के सिलसिले में एयरपोर्ट पहुंचकर नव विकसित क्षेत्र का निरीक्षण किया था। माना जा रहा है किइसकी स्वीकृति भी मिल जाएगी। दुबई उड़ान के साथ भोपाल से इंटरनेशनल उड़ान की शुरूआत हो सकती है।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हमारी तरफ से सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अब अधिकृत घोषणा होना ही बाकी है। इस साल के अंत तक हमें कस्टम एवं इंटरनेशनल दर्जा मिलने की पूरी उम्मीद है।
- रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर