बालाघाट,नईदुनिया (Accident In Balaghat)। वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम गटापायली में शुक्रवार को सुबह दो मोटर साइकिलों में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस हदसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्राम बोटेझरी के अमृतटोला निवासी थानसिंह राणा 45 वर्ष और ग्राम जराहमोहगांव निवासी सुनील पिता मदन झाड़ेकर व पवन उमरे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमृतटोला बोटेझरी निवासी प्रदीप मर्सकोले 21 वर्ष व पेंडीटोला रमरमा निवासी गिरीश कुमरे 25 वर्ष घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां प्रदीप मर्सकोले की हालत नाजुक देख गोंदिया रेफर किए हैं।
वारासिवनी थाना के ग्राम गटापायली में शुक्रवार को सुबह करीब 7.45 बजे दो बाइकों की भिड़ंत होने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। बताया गया कि सुनील पिता मदन झाड़ेकर 40 वर्ष रिश्तेदारी में हुई अंत्येष्टी में शामिल होने जा रहा था, जिसे कोचेवाही रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए उसका दोस्त पवन पिता तुलसीराम उमरे 45 वर्ष बाइक क्रमांक एमपी 50 एमएस 6419 से जा रहा था।
ग्राम बोटेझरी के अमृतटोला निवासी थानसिंग पिता फुदूलाल राणा 45 वर्ष अपने साथियों प्रदीप और गिरीश के साथ बाइक से हथौड़ा स्थित माइंस में कार्य करने जा रहा था और वह जैसे ही गटापायली पहुंचा था कि ग्राम कोचेवाही की ओर से तेज गति से आ रही बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई।
स्वजनों से मिलने पहुंचे विधायकइधर हादसे के बाद वारासिवनी विधायक विवेक पटेल मृतकों के घर पहुंचे और स्वजनों से मुलाकात की। उन्होंने स्वजनों को ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई यह बहुत ही दुखद घटना है।
मृतकों को शासन से मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही दो लोग घायल हुए है, इनमें से एक को बेहतर उपचार के लिए गोंदिया रेफर किया गया है। हादसे के बाद से ग्राम जराहमोहगांव व अमृतटोला बोटेझरी में शोक का माहौल व्याप्त है।