balaghat News : बालाघाट,उकवा(नईदुनिया प्रतिनिधि)। परसवाड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम उकवा अंतर्गत वार्ड नंबर दस में मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे अचानक छह मकानों में आग लगने से पूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।आगजनी से नकदी एक लाख 56 हजार सहित करीब साढ़े 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है।आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल वाहन पहुंचा,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत सरपंच, उकवा व रूपझर से पुलिस व पटवारी सहित राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
बैहर से बालाघाट मुख्य मार्ग पर ग्राम उकवा बसा हुआ है।मंगलवार को सुबह दस बजे छह मकानों में अचानक आग लगने से धुआं उठते हुए देखा गया।जब तक घर के लाेग पड़ोसियों की मदद से सामान बाहर निकाल पाते कि आग की लपटे तेज हो चुकी थी।जिससे छह मकानों में रखे हुए सभी दस्तावेज, चावल, दाल, तेल, कपड़े, नकदी पैसे, संदुक, आलमारी, कूलर, पलंग, कुर्सियां, फर्नीचर, टीवी के अलावा अन्य गृहस्थी का पूरा सामान जल गया।आगजनी में पूरा सामान जलने की वजह से छह परिवारों को ठंड में परेशानी बढ़ गई है।हालांकि सरपंच अनुसइया क्षत्रिय द्वारा सभी छह परिवारों के रहने के लिए पंचायत में व्यवस्था बनाई है।साथ ही इनके खाने पीने की व्यवस्था के इंतजाम किए है।
डेढ़ घंटे बाद 50 किमी से आया दमकल वाहन
ग्रामीणों ने बताया कि दमकल वाहन की सूचना नगर परिषद बैहर में दी गई।उसके बाद बैहर से एक और नगरपालिका परिषद मलाजखंड से एक यानी दो दमकल वाहन घटना के डेढ़ घंटे बाद पहुंचे।जब तक 50 किलोमीटर दूर से दमकल वाहन आग बुझाने पहुंच पाता, तब तक छह मकानों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी।उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से दमकल वाहन उकवा में रखे जाने की मांग की जा रही है,क्योंकि उकवा आधा सैकड़ा से अधिक गांवों का सेंटर पाइंट है।इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।पूर्व में भी कई बार आगजनी की घटना होने से दमकल वाहन के अभाव में लोगों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
इतना जला सामान
आगजनी से वार्ड नंबर दस उकवा निवासी उमेश पिता बक्शी सोनवाने 40 वर्ष के घर में रखे नकदी 40 हजार रुपये जो बीमार होने पर उपचार करने रखे थे।इसके अलावा सभी दस्तावेज, चावल की दो कट्टी, गंजी बर्तन, दो सिलाई मशीन, दो सोफा पलंग, दो टीन पेटियां, गोदरेज की आलमारी एक, एक टीवी, कपड़े के अलावा जेवरात में सोने के एक जोड़ी झूमके, सोने के मंगलसूत्र दो नग सहित दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।वहीं, शिव कुमार पिता दिल्ली सिंह झारिया 45 वर्ष के घर में रखे नकदी साढ़े 11 हजार रुपये, आधार कार्ड, पेनकार्ड सहित सभी दस्तावेज, कपड़े, टीवी, एक सोफा पलंग, एक कूलर, आलमारी, पेटी, चावल 25 किलो, एक तेल का डिब्बा, सोने के एक जोड़ी झूमके, एक जोड़ी चांदी की पायल सहित डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया।इसी तरह तरसन पति स्व. पवन कुर्राम 35 वर्ष के घर आग लगने से नकदी 30 हजार रुपये जल गए, जो बीमारी के लिए रखे थे।साथ ही पंखा, कूलर, पेटी, सोफा पलंग, एक क्विंटल चावल, दो बाेरा महुआ, कपड़े, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने के कान के झूमके, सभी दस्तावेज सहित डेढ़ लाख रुपये का नुकसान होना बताया गया है।जबकि भरत सिंह पिता गोबर सिंह मेरावी 40 वर्ष के घर में आग लगने से नकदी साढ़े चार हजार रुपये जल गए।इसके अलावा एक सोने का हार चालीस हजार रुपये का, कपड़े, कुर्सी, टेबल, कुलर, टीवी, सभी दस्तावेज सहित डेढ़ लाख रुपये का और मोहम्मद काशीम खान पिता मोहम्मद इशाद खान 40 वर्ष के घर में रखे नकदी 10 हजार रुपये, सोफा पलंग, साइकिल, टीवी, एक कट्टी चावल, आलमारी, कपड़े, दस्तावेज, एक जोड़ी चांदी की पायल, सोने का एक हार, एक जोड़ी सोने के कान के झूमके सहित दो लाख रुपये का नुकसान हो गया।जमुना बाई पति स्व. किशोर पटले 55 वर्ष के घर में नकदी 50 हजार रुपये आग में जल गए, जो की मकान बनाने के लिए ईंट लेने रखी थी।साथ ही पेटी, आलमारी, घरेलू सामान, एक जोड़ी सोने के झूमके, डेढ़ कट्टी चावल, कपड़े, दो टीवी, कुलर, सिलाई मशीन, पंखा, सोफा पलंग, सभी दस्तावेज सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।जिससे करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हो गया।
इनका कहना
वार्ड नंबर दस में अचानक आग लगने से छह मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुके है।घटना की सूचना पुलिस व राजस्व अमले को दी गई है।फिलहाल सभी पीडि़तों को पंचायत में रहने के लिए व्यवस्था बनाए है।
अनुसुइया क्षत्रिय, सरपंच, ग्राम पंचायत उकवा।