Rekha Family: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रही हैं। रेखा की खूबसूरती और उनका अंदाज आज भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देता है। आज रेखा फिल्मों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन उन्हें कई रियलिटी शो और अवॉर्ड फंक्शन में देखा जाता है। रेखा ने अपनी लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि उनके पिता जेमिनी गणेशन ने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया था, जो तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर थे। रेखा की मां पुष्पावली तेलुगू फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करती थीं।
जेमिनी गणेशन ने रेखा और उनकी मां का साथ तब छोड़ा था। जब वे काफी छोटी थीं। पिता के छोड़ने के बाद रेखा के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। कहा जाता है कि जेमिनी ने 4 बार शादी की थी, लेकिन रेखा की मां को कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया।
वे बिना शादी के दो लड़कियो की मां बन गईं, जिनमें से एक रेखा हैं। जेमिनी गणेशन ने कभी रेखा को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं किया। शायद यही वजह है कि रेखा ने अपने नाम के साथ गणेशन सरनेम नहीं लगाया।
सिमी ग्रेवाल के एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था, मैं बच्ची थी, जब वे हमारी जिंदगी से जुदा हो गए। मुझे ऐसा कोई वक्त याद नहीं, जब मैंने उन्हें घर पर देखा हो। मेरी मां पिता के प्यार में खोई रहती थीं।
रेखा ने आगे बताया कि उनके पिता के कई बच्चे थे और यही वजह हो सकती है कि उन्होंने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया। घर में मां अकेली कमाने वाली थीं। इस वजह से उन्हें रेखा को 9 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में एक्टिंग करनी पड़ी
थी।
रेखा ने कहा था हम कुल दर्जन भर बच्चे थे, एक ही स्कूल में पढ़ते थे। वे दूसरे बच्चों को स्कूल छोड़ने आते थे। तब उन पर पहली बार ध्यान लगा। मैं सोचती - ओह, यह अप्पा हैं, मुझे उनसे मिलने का कभी मौका नहीं मिला। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मुझ पर कभी ध्यान दिया होगा। उन्होंने मुझे कभी नहीं देखा।
बता दें कि रेखा का असली नाम भानुरेखा है, हालांकि वे फिल्मी दुनिया में रेखा के नाम से मशहूर हुईं। रेखा ने साउथ की फिल्मों में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया था और 80 के दशक में रेखा ने बॉलीवुड डेब्यू किया।
रेखा ने बॉलीवुड में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वे अधिकतर फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर ही नजर आई हैं।
रेखा की लव लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी है। सबसे पहले रेखा का नाम विनोद मेहरा से जुड़ा था। लेकिन उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला।
अमिताभ के साथ फिल्मों के दौरान रेखा और अमिताभ एक-दूसरे के करीब आ गए। अमिताभ शादीशुदा थे तो ये रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच सका।
इसके बाद दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर रेखा ने सबको चौंका दिया। शादी के 11 महीने बाद ही मुकेश ने रेखा के दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मुकेश ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि वे रेखा के लिए फूटी कौड़ी छोड़कर नहीं जा रहे हैं। कहा जाता है कि मुकेश डिप्रेशन में थे। मुकेश की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने रेखा पर कई आरोप लगाए थे।