निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म अंजलि में चाइल्ड आर्टिस्ट बतौर इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली Tamil Actress Gayatri Sai ने बुधवार को तेनमपेट ऑल-महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। चेन्नई के एक डोमिनोज पिज्जा आउटलेट के एक डिलीवरी एजेंट ने कथित रूप से व्हाट्सएप पर गायत्री का नंबर एडल्ट ग्रुप्स में शेयर कर दिया था।
एक्ट्रेस ने ट्विटर पर घटना को शेयर करते हुए लिखा कि तेनमपेट में एक डोमिनोज पिज्जा आउटलेट से एक डिलीवरी एजेंट ने कथित रूप से 9 फरवरी को नशे की हालत में उनके घर पिज्जा पहुंचाया था।
उन्होंने लिखा, 'डोमिनोज इंडिया, एक शख्स ने चेन्नई में मेरे घर पर 9 फरवरी को नशे की हाल में पिज्जा डिलीवर किया और मेरा नंबर एडल्ट ग्रुप्स में शेयर किया और मेरी शिकायत लंबित है क्योंकि आपके ऑफिस से अभी तक मुझसे बात नहीं की गई है। मेरे पास कई कॉल और व्हाट्सएप मैसेज हैं जो उन्होंने शेयर किए हैं। कृपया सभी सुरक्षित रहें।'
.@dominos_india guy delivered pizza at my place in Chennai in a intoxicated state on the 9th of feb and shared my number in adult groups and a complaint is pending since ur office is yet to speak to me . I have numerous calls and WhatsApp which he has shared .please be safe all pic.twitter.com/CehVmWwBkL
— Gayatri Sai (@gainsai) February 26, 2020
गायत्री ने उसने अपने और एक अन्य व्यक्ति के बीच हुए मैसेजेस का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। यह उस डिलीवरी बॉय के एक ग्रुप पर एक्ट्रेस नंबर शेयर किए जाने के बाद उससे संपर्क किया था।
.@dominos_india this is how he spread it through Whatsapp @TNPOLICE_HQ please help pic.twitter.com/xePh7QsiGo
— Gayatri Sai (@gainsai) February 26, 2020
गुरुवार को एक्ट्रेस ने ट्वीट किया कि चेन्नई पुलिस के एडीजीपी ने केस को तेनमपेट के ऑल-वुमेन स्टेशन में केस ट्रांसफर किया है।
.@DrMRaviIPS1 commisioner called and said he is transferring the case to protection under women Sir. Hope other online apps do not share our numbers. Most of our orders these days are online. The complaint is lodged in Teynampet station sir https://t.co/0RiKZIo9es
— Gayatri Sai (@gainsai) February 27, 2020