Jay Jay Shiv Shankar Song: हम आज आपको एक बहुत ही मजेदार किस्सा बताने वाले हैं। जिसे पढ़कर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे और तुरंत मशहूर गाना 'जय-जय शिव शंकर' सुनेंगे। खास बात यह है कि हम सभी इस गाने को हजार बार सुन चुकें है लेकिन आज तक किसी ने 50,000 रुपये वाली बात पर ध्यान नहीं दिया। हिंदी सिनेमा का काफी जाना माना नाम 'जे ओमप्रकाश' जो अपनी सारी फिल्मों का नाम 'अ' अक्षर से शुरू करते थे। इनमें इनकी फिल्म 'औरत', 'आशा', 'आखिर क्यों', 'आपकी कसम', 'आए दिन बहार के', 'आई मिलन की बेला' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। जे ओमप्रकाश राकेश रोशन के ससुर हैं और रितिक रोशन के नानाजी हैं।
गाने में लगी थी बड़ी कीमत
यह बात साल 1973-74 की है जब फिल्म 'आपकी कसम' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना, संजीव कुमार और मुमताज जैसे शानदार कलाकार थे। इस फिल्म का संगीत आरडी बर्मन ने दिया था। इस फिल्म के गाने 'जय जय शिव शंकर' को वे कुछ अलग तरह से बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्हें किशोर कुमार और लता मंगेशकर के साथ-साथ कोरस में गाने के लिए कई और गायकों की जरुरत थी। जिस वजह से इस गाने का बजट बढ़ता ही चला गया। और यह पूरी टीम 50,000 रुपये में साइन की गई। जे ओमप्रकाश को यह रकम बहुत ज्यादा लग रही थी। इसके लिए अक्सर बड़बड़ाया करते थे कि 'पचास हजार खर्च करा दिए'। उनका ये बड़-बड़ाना किशोर कुमार और आरडी बर्मन को खूब सताता था लेकिन कर भी क्या सकते थे। दोनों हमेशा चुप ही रह जाते थे। और खास बात तो यह है कि दोनों ही मस्ती करने में बड़े माहिर थे। दोनों ने कुछ करने की ठानी।
गाने में 50,000 का जिक्र
जब इस गाने जय जय शिव शंकर की रिकॉर्डिंग की गई तब गाने के अंत में जोर-जोर से ढोल नगाड़ों की तीखे संगीत के साथ किशोर 'बजाओ रे बजाओ ईमानदारी से बजाओ' ऐसा बोलते हैं। उसी बीच उन्होंने जे ओमप्रकाश की बड़बड़ 'पचास हजार खर्च करा दिए' भी बोल दिया। और जब यह गाना पूरी यूनिट के सामने बजाया गया तो किशोर कुमार की इस हरकत से सभी लोग चौंक गए। पर फिर इस गाने को ऐसे ही रहने दिया। यह गाना काफी सुपरहिट भी हुआ। आज भी लोग इस गाने को गुनगुनाते हैं। होली के मौके पर अक्सर यह गाना चलाया भी जाता है। आप भी जाकर फिर से सुनिए इस गाने को और देखिए कि किस तरह किशोर कुमार ने 50,000 रुपये को अपनी फेमस स्टाइल से गाने में जोड़ा है।