MP News: डाकघर ने घर-घर पहुंचाए साढ़े 76 लाख मतदाता परिचय पत्र
Vidhan Sabha Chunav 2023 अकेले राजधानी भोपाल जिले में ही माह अप्रैल से नवंबर तक 2.86 लाख से अधिक मतदाता परिचय पत्रों का वितरण किया गया है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 16 Nov 2023 09:20:32 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Nov 2023 09:20:32 PM (IST)
दो दिन में ही लगभग 32,716 एपिक कार्डों का वितरण HighLights
- डाकघर ने घर-घर पहुंचाए साढ़े 76 लाख मतदाता परिचय पत्र
- दो दिन में ही लगभग 32,716 एपिक कार्डों का वितरण
- इंदौर में 1692, बालाघाट में 1319 एपिक कार्डों का वितरण
राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच डाक विभाग की ओर से 76.50 लाख मतदाताओं को उनके मतदाता परिचय पत्र (एपिक) का वितरण किया गया। समय पर वितरण के लिए पोस्टमैन एवं अन्य डिलीवरी स्टाफ को निर्देश जारी किए गए थे। इनमें कई कार्ड ग्रामीण इलाकों के भी थे, जिन्हें भी समय पर पहुंचाने का दावा डाक विभाग की ओर से किया गया है।
पिछले दो दिन में ही लगभग 32,716 एपिक कार्डों का वितरण किया गया। इनमें इंदौर में 1692, बालाघाट में 1319, सतना में 4030, हरदा में 2525, अनूपपुर में 973, बैढन में 5707, भोपाल में 5092, छिंदवाड़ा में 2609, रीवा में 2827, शिवपुरी में 4282, भिंड में 1662 एपिक का वितरण किया गया।
अकेले राजधानी भोपाल जिले में ही माह अप्रैल से नवंबर तक 2.86 लाख से अधिक मतदाता परिचय पत्रों का वितरण किया गया है। विगत तीन माह में (सितंबर से नवंबर तक) पूरे मध्य प्रदेश में 60 लाख एपिक कार्ड मतदाताओं तक पहुंचाएं गए, जिससे वे बिना किसी परेशानी के सुगमता से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकते है।