फेज: 4
चुनाव तारीख: 13 मई 2024
नंदुरबार महाराष्ट्र के 48 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। इस संसदीय क्षेत्र में नंदुरबार जिले के 4 और धुले जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों को समाहित किया गया है। तापी और नर्मदा नदी से घिरा यह क्षेत्र आदिवासी पावरा नृत्य् के लिए बेहद लोकप्रिय है। इस क्षेत्र में मावची गावीत, कोकणी, भील, वसावे, पावरा आदिवासी जातियां बड़ी संख्या में निवास करती हैं। यहां का तोरणमल हिल स्टेशन पर्यटकों का प्रमुख भ्रमण केंद्र है। सिटी टेंपल, प्रकाश, दत्तात्रेय मंदिर, हिडिंबा का जंगल, मछिन्द्रनाथ गुफा, पुष्पदंतेश्वर मंदिर, चीनी मिल, सतपुड़ा की पहाड़ियां और अक्राणी यहां के अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।