फेज: 7
चुनाव तारीख: 1 जून 2024
कोलकाता दक्षिण-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का गढ़ है। इसी संसदीय क्षेत्र की भवानीपुर विधानसभा सीट से ममता विधायक हैं। ममता इस सीट से पांच बार सांसद रही हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से सुब्रत बक्सी गत दो बार से यहां के सांसद बने। सुब्रत ने ही ममता के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोड़ी थी, जिनका उन्हें एक निश्चित जीत वाली सीट से सांसद के रूप में पुरस्कार मिला। इस सीट के तहत सात विधानसभा क्षेत्रों में से चार कोलकाता और तीन दक्षिण 24 परगना जिले में हैं। 2019 में टीएमसी की माला रॉय ने जीत हासिल की थी। यहां भी बदला है मुख्य प्रतिद्वंद्वी कोलकाता उत्तर की तरह यहां भी भाजपा, माकपा को पछाड़कर मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी है और ममता के सबसे मजबूत गढ़ में तृणमूल के वोट प्रतिशत में सेंध लगाने में भी सफल रही है। मुस्लिम वोट बैंक महत्वपूर्ण कोलकाता दक्षिण सीट पर मुस्लिम वोट बैंक काफी मायने रखता है। इसके तहत आने वाले कसबा और कलकत्ता पोर्ट विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल हैं। सबसे बड़ा मुद्दा कोलकाता दक्षिण में चिटफंड घोटाला ही सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरेगा, क्योंकि यह भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे तृणमूल के नेता-मंत्रियों की मुखिया का दुर्ग भी है। वहीं नारदा कांड में फिरहाद का नाम भी शामिल है। उत्तर की तरह दक्षिण कोलकाता में भी माझेरहाट ब्रिज का एक हिस्सा ढहने की घटना हो चुकी है, लेकिन इसमें पोस्ता फ्लाईओवर जितनी जान-माल की क्षति नहीं हुई। कोलकाता दक्षिण की खास बातें कोलकाता दक्षिण, पश्चिम बंगाल राज्य का एक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है। टॉलीगंज क्लब, बिरला इंडस्ट्रियल एंड टैक्नीकल म्यूजियम, मौलाना आज़ाद म्यूजियम, रविंद्र सरोवर, बिरला मंदिर, टॉलीवुड यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। कोलकाता की प्रसिद्ध नदी हुगली नदी इस शहर से होकर गुजरती है। दिल्ली से कोलकाता दक्षिण की दूरी 1,491.2 किलोमीटर है।