फेज: 6
चुनाव तारीख: 25 मई 2024
पूर्व मेदिनीपुर जिले का कांथी संसदीय क्षेत्र शुरू से ही राजनीतिक दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है। सात विधानसभा क्षेत्रों वाली इस संसदीय सीट पर 2009 से तृणमूल का कब्जा है। इसके पहले यह माकपा के दखल में रहा। 2009 में इस सीट से चुनाव जीतकर तृणमूल के शिशिर अधिकारी केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री बने। 2014 में भी उन्हें इस सीट से कामयाबी मिली। कुल 7,77,345 पुरुष और 7,13,064 महिला मतदाताओं वाला यह संसदीय क्षेत्र मुख्य रूप से कृषि प्रधान है। यहां धान, पान और काजू की खेती बहुतायत में होती है। इसी के साथ समुद्री क्षेत्र होने से मत्स्यजीवी भी इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में हैं। लिहाजा चुनावी मुद्दे इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमते हैं। 2014 में हुए पिछले संसदीय चुनाव में इस सीट पर तृणमूल के शिशिर अधिकारी को 52.80 की दर से कुल 6,76,749 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे माकपा के तापस सिन्हा को 4,48,259 वोट मिले थे। विधानसभा क्षेत्र और स्थानीय मुद्दे कांथी संसदीय क्षेत्र में चंडीपुर, रामनगर, दक्षिण व उत्तर कांथी, पटाशपुर, भगवानपुर और खेजुरी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। 2016 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में ये सारी सीटें तृणमूल की झोली में गई थीं। इस लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल कृषि व मत्स्य पालन के क्षेत्र में किए गए कार्यों का श्रेय लेना चाहेगा। हरिपुर ताप विद्युत केंद्र भी इसी संसदीय क्षेत्र में है, जिसका तृणमूल विरोध कर रही है। वैसे तो वयोवृद्ध तृणमूल नेता व सांसद शिशिर अधिकारी की क्षेत्र पर मजबूत पकड़ है, लेकिन विरोधी दल गरीबी, बेरोजगारी और चिटफंट घोटालों को लेकर तृणमूल को घेरने की पूरी कोशिश करेंगे। कांथी की खास बातें कांथी पश्चिम बंगाल का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। 1951 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। इसके सात विधानसभा क्षेत्र हैं। विद्यासागर यूनिवर्सिटी के अंदर प्रभात कुमार कॉलेज, एक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रघुनाथ आयुर्वेद महाविद्यालय, कांथी पॉलिटेक्निक कॉलेज यहां के प्रमुख कॉलेज हैं। कांथी में लगने वाला गांधी मेला का यहां के एक प्रसिद्ध मेला है। जो हर साल जनवरी और फरवरी महीने में 10 से 15 दिन के लिए लगता है। कपालकुंडला मंदिर, हिजली मस्जिद, दरियापुर लाइट हाउस, राजबारी, सनकरपुर बीच, ताजपुर, रसालपुर, बांकीपुट सी बीच यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। दिल्ली से कांथी की दूरी 1,613.9 किलोमीटर है।