फेज: 5
चुनाव तारीख: 20 मई 2024
बरगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ओडिशा के 21 संसदीय क्षेत्रों में से एक है। 1952 में देश के लिए हुए पहले लोकसभा निर्वाचन के दौरान इस सीट का गठन नहीं हुआ था। 2000 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में सीट अस्तित्व में आई। इस लोकसभा क्षेत्र में पदमपुर, बिजेपुर समेत 7 विधानसभा क्षेत्रों को समाहित किया गया है। बरगढ़ भी विधानसभा क्षेत्र है। यहां पशु पक्षियों की सुरक्षा के लिए देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य पर्यटन का मुख्य केंद्र है। इसके साथ ही गंधर्मधन हिल्सव, हीराकुंड बांध प्रर्यटकों को लुभाते हैं। धार्मिक रूप से यहां श्रीनरसिंहनाथ मंदिर प्रमुख जगह है।