भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस समय देश की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। वर्तमान में मल्लिकार्जुन खरगे इसके अध्यक्ष हैं। ब्रिटिश आईसीएस अधिकारी एओ ह्यूम ने दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा के साथ इसकी स्थापना अंग्रेजी शासनकाल में 28 दिसंबर 1985 को की थी। 1947 में देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस ने भूमिका निभाई और उसके नेतृत्व में सरकार बनी। तभी से लेकर 2016 के बीच हुए 16 लोकसभा चुनावों में छह बार उसे पूर्ण बहुमत मिला और चार बार उसने अन्य दलों के साथ सरकार बनाई। इस तरह कुल मिलाकर 49 वर्षों तक वह केंद्र की सत्ता में रही है। मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के सात नेता प्रधानमंत्री बन चुके हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू 1947 से 1964 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। कांग्रेस से इंदिरा गांधी भी लगभग 15 सालों तक प्रधानमंत्री रहीं। इसी तरह 2004 से 2014 के बीच मनमोहन सिंह 10 सालों तक प्रधानमंत्री रहे। हालांकि 2014 के संसदीय चुनावों में आजादी के बाद कांग्रेस ने सबसे खराब प्रदर्शन किया और उसे महज 44 सीटों से संतोष करना पड़ा। 2019 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस को हार का सामना पड़ा। उसे सिर्फ 52 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.