बीजापुर (नईदुनिया न्यूज)। जिला मुख्यालय बीजापुर के मिनी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं नगर सेना के 6 प्लाटून द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि को छह प्लाटून द्वारा सलामी दी गयी। संसदीय सचिव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके साथ ही हर्ष के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। मुख्य समारोह में नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद हुए जवानों के स्वजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित
किया गया। इसके साथ ही विभिन्नाा विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, कोरोना वारियर्स, स्वच्छता कर्मचारियों, पंचायत पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह में विधायक बीजापुर एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका बीजापुर के अध्यक्ष बेनहूर रावतिया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी और डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट जितेन्द्र कुमार ठाकुर, सीईओ रवि साहू, एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव, आदि शामिल रहे।
मडानार विद्यालय में फहराया तिरंगा
कोंडागांव (नईदुनिया न्यूज)। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मडानार में ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें खिलेंद्र कुमार विष्णु राम सोरी और धनस्सु को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पीएल नाग, सरपंच अंतूराम सोरी, उपसरपंच जयराम पटेल ग्राम पटेल सहित विद्यालय के कर्मचारी व बच्चे उपस्थित रहे।