Manpur News: नशे में धुत जमाई ने डंडे से मारकर की सास की हत्या, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
नशे की हालत में अपनी सास की हत्या के बाद आरोपित जमाई सुदामा बोगा फरार होकर गांव से लगे जंगल में छिपा हुआ था। जिसे सायबर सेल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sun, 20 Nov 2022 03:37:22 PM (IST)
Updated Date: Sun, 20 Nov 2022 03:37:22 PM (IST)
मानपुर (नईदुनिया न्यूज)। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लाक के ग्राम उरझे में नशे में धुत एक जमाई ने पत्नी से विवाद के बाद अपनी सास की डंडा से मारकर हत्या कर दी। जिससे सास सामको बाई कोडोपी जमीन पर गिर गई। उसे मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित जमाई घटना के बाद फरार हो गया था। मृतिका के भाई जयसिंग की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और जंगल में छिपे आरोपित जमाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना बीते शनिवार की रात साढ़े सात से आठ बजे के बीच की है। जब मृतिका सामको बाई कोडोपी (50 वर्षीय) खाना खाने के बाद घर के बरामदे में अलाव जलाकर आग सेक रही थी। तभी आरोपित जमाई सुदामा बोगा शराब के नशे में पत्नी से झगडा कर रहा था। जिसे देख सास सामको बाई बीच बचाव कर झगड़े को छुडवा रही थी कि आरोपित ने गुस्से में आकर पास में रखे जलाऊ लकड़ी से सास सामको बाई के सिर पर लगातार तीन-चार बार हमला कर दिया, जिससे सामको बाई वहीं पर गिर गई।
मां को जमीन पर गिरता देख बेटी ने उसे उठाया और 108 एम्बुलेंस से मानपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतिका के देवर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की पता तलाश शुरु की। आरोपित घटना के बाद से फरार हो गया था।
जंगल छिपकर बैठा था आरोपित
नशे की हालत में अपनी सास की हत्या के बाद आरोपित जमाई सुदामा बोगा फरार होकर गांव से लगे जंगल में छिपा हुआ था। पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार के निर्देशन और एएसपी पुपलेश कुमार, एसडीओपी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में रविवार को मानपुर पुलिस आसपास के गांवों मे पता तलाश कर रही थी। आरोपित जंगल में छुपा हुआ था, जिसे सायबर सेल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
आरोपी गिरफ्तार को पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में मानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक कार्तिक चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक नरेश मंडावी, डीगेश्वर नेताम, आरक्षक मेहर भंडारी व वृंदा पाटिल की सराहनीय भूमिका रही।