रायपुर। Today in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सांस्कृतिक, सामाजिक, कलात्मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। सोमवार 15 मई को भी शहर में कई धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं।
भाटापारा विधानसभा में सीएम का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 मई को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की भाटापारा विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से पूर्वान्ह 11.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे ग्राम सिंगारपुर पहुंचेगे और वहां मावली माता मंदिर में दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से कार द्वारा 12.30 बजे ग्राम कड़ार पहुंचेंगे और वहां रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण करने के बाद भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार रूपए की लागत के 210 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री इनमें से 56 करोड़ 18 लाख़ 97 हजार रूपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 72 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम कड़ार में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के बाद भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सीधे आम जनता से राज्य शासन की योजनाओं की मैदानी स्थिति के संबंध में फीडबैक लेंगे। बघेल अपरान्ह 2.40 बजे कार द्वारा ग्राम सिंगारपुर पहुंचेंगे और वहां 3 बजे से विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.05 बजे रायपुर लौट आएंगे।
आज रायपुर आएंगे ओम माथुर व नितिन नबीन
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन 15 मई आज सोमवार को राजधानी रायपुर आएंगे। 16 मई को वे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लेंगे। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और पिछली प्रदेश कार्यसमिति में दिए टास्क की समीक्षा की जाएगी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरने की 3 महीने कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
अनवर ढेबर समेत तीन आरोपितों की आज कोर्ट में पेश करेगी ईडी
शराब घोटाला व मनी लाड्रिंग केस में ईडी की गिरफ्त में आए होटल कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और त्रिलोक ढिल्लन की चार दिन की रिमांड आज सोमवार को खत्म होगी। ईडी की टीम दोपहर में तीनों आरोपितों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश करेगी। जानकारी मिली है कि ईडी इन तीनों को फिर से पांच दिन की रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
मिलेट्स के बारे में बताएंगे भारत के मिलेट्स मैन
मिलेट्स की उपयोगिता और मिलेट्स की व्यावसायिक महत्व काे बताने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजन मे मिलेट्स के बारे में भारत के मिलेट्स मैन कहे जाने वाले पद्मश्री डाक्टर खादर वाली जानकारी देंगे। कार्यक्रम का आयोजन मैग्नेटों माल में दोपहर तीन बजे से आयोजित किया जाएगा।
प्रदेशभर के पटवारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदेशभर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। राजस्व पटवारी संघ की ये हड़ताल नवा रायपुर के तूता धरनास्थल पर होगी। ये हड़ताल वेतन विसंगति दूर करने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति जैसी मांगों को लेकर की जा रही है।
प्रणाम
प्रशिक्षण शिविर- रोहिणीपुरम व माना सरस्वती शिशु मंदिर - सुबह 5 बजे से
पारणा महोत्सव - जैन दादाबाड़ी में विराग मुनि के 121 वें दिन के उपवास का पारणा महोत्सव - सुबह - 9 बजे
स्वास्थ्य शिविर- रविवि - सुबह 10 बजे
सेप्लेसमेंट कैंप- रोजगार कार्यालय- सुबह 11 बजे से
चेस टूर्नामेंट - शासकीय इंजीनियरिंग कालेज - सुबह 11 बजे से
कलेक्टर जनदर्शन - कलेक्ट्रेट कार्यालय - 11 बजे से
नाटक प्रशिक्षण - जुगनू थियेटर के नेतृत्व में बालाजी स्कूल देवेंद्र नगर में - शाम - 4 बजे से
आकार प्रशिक्षण शिविर - संस्कृति विभाग परिसर में - शाम 4 बजे से