रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंंत्री डा रमन सिंह ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान रमन सिंह ने पीएम मोदी को चार राज्यों में भाजपा की जीत की बधाई दी। साथ ही छत्तीसगढ़ में संगठन के कार्यों से भी अवगत कराया। रमन सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तिथि बढ़ाने पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।
इधर, दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कांग्रेस ने साधा निशाना है। कांग्रेस ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धान से एथेनॉल बनाने पर क्या चर्चा हुई?राज्य के वरिष्ठ नेता होने के नाते राज्य के केंद्र सरकार के पास 55000 करोड़ लंबित होने पर क्या चर्चा हुई? पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ के हितों के बारे में चर्चा की या हर बार की तरह मुनि बाबा बने रहे?
इससे पहले मिशन-2023 की तैयारियों को लेकर दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं के साथ करीब दो घंटे तक मंथन किया। प्रदेश संगठन की तरफ से 100 पेज का एक प्रजेंटेशन तैयार किया गया था, जिसमें यह बताने की कोशिश की गई कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत कैसे होगी। इस बैठक में केंद्रीय संगठन ने साफ कहा कि आंदोलन के माध्यम से जनता की बात को उठाएं और सरकार को सक्रियता और गंभीरता के साथ घेरें।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संगठन महामंत्री पवन साय ने एक-एक सीट पर संगठन की तैयारी का ब्यौरा पेश किया। प्रदेश के भाजपा नेताओं की सुनने के बाद केंद्रीय संगठन ने तीन सूत्री फार्मूला दिया। केंद्रीय नेताओं ने कहा कि संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जाए। संगठन के नेता अपनी सक्रियता बढ़ाएं।
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश और सहप्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में चर्चा शुरू हुई। जैसे ही बंद कमरे में चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श शुरू हुआ, वैसे ही मीडिया में यह चर्चा शुरू हो गई कि छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन में बड़ी सर्जरी होने वाली है।
प्रदेश संगठन के कई नेताओं की छुट्टी हो जाएगी। हालांकि जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने बताया कि यह बैठक किसी को पद से हटाने के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बुलाई गई थी। प्रदेश में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत कैसे हो, किन-किन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जाना है, इस पर मंथन हुआ। राज्य सरकार की असफलता को जनता के बीच पहुंचाने की कार्ययोजना भी तैयार की गई।
आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से सौजन्य भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान चार राज्यों में भाजपा की जीत की बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ में संगठन के कार्यों से अवगत कराया। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तिथि बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/85J2SiOZCa
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 29, 2022