रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अखिल भारतीय महासभा का राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव को बनाए जाने पर छत्तीशगढ़ इकाई ने खुशी जताई है। इस मौके पर कायस्थ समाज के द्वारा स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महासभा यूथ विंग के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधि चुने जाने से समाज में विशेष उत्साह है।
कार्यक्रम की शुरुवात महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खरे के उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होना पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इससे प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने से समाज के प्रति सच्ची लगन से कार्य करने वाले हर व्यक्ति का मनोबल बढ़ेगा।
प्रदेश महासचिव प्रदीप वर्मा ने कहा कि लगभग समाज के हर वर्ग में उत्साह और हर्ष का माहौल है। छत्तीसगढ़ से किसी अपने ही बीच के पारिवारिक सदस्य को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिलना गर्व की बात है। महासभा के रायपुर जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने से हम सबको एक मार्ग दर्शक मिल गया है। महिला वर्ग से छाया खरे समेत अन्य महिलाओं ने भी शुभकामनाएं दीं।
युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि इस नियुक्ति से युवाओं को अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी। राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किए जाने के बाद राजेंद्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मुकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात उन्होंने समाज के उन्नति के प्रति अपने दृढ़संकल्प को लोगों से साझा किया। भविष्य की योजनाओं में कायस्थ समाज के स्वयं के मंदिर प्रांगण का अपना संकल्प दोहराया। उन्होंने सभी कायस्थजनो से एक होने का आह्वान किया। संचालन और आभार प्रदर्शन यूथ विंग के प्रदेश सचिव अमित वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से राकेश वर्मा, ब्रजेश वर्मा, दीपक श्रीवास्तव ,डॉ विवेक श्रीवास्तव, महिला विंग से ऊषा रज्जन श्रीवास्तव, वर्षा वर्मा, मंगला श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, कनक लता श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, ऋतु श्रीवास्तव, बरखा सिन्हा, स्वाति राय, अरुना खरे, युवा विंग से अभिषेक सक्सेना, विश्वानशू श्रीवास्तव, पलाश श्रीवास्तव, सुजय श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।