Raipur News: नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने संभाला कार्यभार
Raipur News: 1997 बैच के आइपीएस काबरा छत्तीसगढ़ के अपर परिवहन आयुक्त भी बने रहेंगे।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Fri, 08 Oct 2021 06:20:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Oct 2021 06:20:16 AM (IST)
Raipur News: रायपुर (राज्य ब्यूरो)। भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी दीपांशु काबरा ने गुरुवार को नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में आयुक्त जनसंपर्क और मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद का कार्यभार ग्रहण किया। आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क व मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद डा. एस. भारतीदासन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। डा. भारतीदासन ने नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त काबरा को गुलदस्ता भेंटकर बधाई व शुभकामनाएं दी। बता दें कि 1997 बैच के आइपीएस काबरा छत्तीसगढ़ के अपर परिवहन आयुक्त भी बने रहेंगे।
संवाद कार्यालय में कार्यभार सौंपने से पहले डा. भारतीदासन ने नए आयुक्त को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय कराया। इस अवसर पर संचालक जनसंपर्क सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक जनसंपर्क जेएल दरियो व उमेश मिश्रा, संवाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश मिश्रा सहित जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त काबरा ने रायपुर स्थित जनसंपर्क संचालनालय की समाचार शाखा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शाखा की कार्य प्रणाली के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।
आठ से 11 अक्टबूर तक बंद रहेंगे लोकसेवा केंद्र
राज्य के लोक सेवा केंद्रों में शुक्रवार से 11 अक्टूबर तक कामकाज प्रभावित रहेगा। अफसरों के अनुसार लोक सेवा केंद्रों का संचालन ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। शुक्रवार से इस पोर्टल का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसकी वजह से लोक सेवा केंद्र सोमवार सुबह नौ बजे तक बंद रहेंगे।
प्रशांत ठाकुर का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया सम्मान
अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह सम्मान समारोह में रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर का सम्मान किया। उन्हें यह सम्मान कोरोना काल में गरीबों की मदद के साथ ही जनसेवा के लिए दिया गया है।