रायपुर। Sarva Dharma Prarthana: आखिरकार वह वक्त आ ही गया है, जब मानव कल्याण के लिए प्रदेश का हर जिम्मेदार नागरिक प्रार्थना करेगा। कोरोना के कारण अपनों से बिछड़ने वालों को सोमवार सुबह 11 बजे याद किया जाएगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करें। जो कोरोना से पीड़ित हैं उनकी स्वास्थ्य की मंगल कामना करें। ईश्वर से प्रार्थना करें कि कोरोना जैसी महामारी से हर व्यक्ति को निजात मिले।
मानव कल्याण के लिए आप जहां भी रहें, दो मिनट जरूर रुकें। अपनों का साथ छूट जाने का दर्द क्या होता है, यह बताने की जरूरत नहीं। कोरोना काल में इस पीड़ा को हम सबने करीब से महसूस किया। संक्रमण की भयावहता में कई ऐसे भी क्षण आए, जब हम अंतिम समय में भी अपने लोगों के पास नहीं जा पाए। उन्हें कांधा नहीं दे पाए। बहुत कोशिशों के बाद भी अपनों को बचा नहीं पाने की टीस और पीड़ा हमें गहरे जख्म दे गई। अब समय आ गया है कि हम मानवता का धर्म निभाएं और ईश्वर प्रार्थना करें।
यह कहना है इनका
'नईदुनिया श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। हमने अपनों को खोया है। कईयों के घर में कमाने वाले भी गुजर गए हैं। ऐसे परिवारों का संबल देने के लिए यह प्रार्थना सार्थक होगी। मैं भी इसमें सहभागी बनूंगा।'
- सुनील सोनी, सांसद, रायपुर
'कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की शांति के लिए यह नईदुनिया की ओर से कराए जा रहे सर्व धर्म प्रार्थना प्रशंसनीय है। मैं अपने बंगले में ही सर्व धर्म प्रार्थना आहूत करूंगा, सभी से अपील करता हूं कि वे भी प्रार्थना करें।
- डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री स्कूल शिक्षा
'आज हम सभी के लिए यह महत्वपूर्ण दिवस है। नईदुिनया की ओर से कोरोना वारियर्स के हौसला बढ़ाने के लिए सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मैं भी सहभागी बनूंगा।
-सौरभ कुमार, कलेक्टर रायपुर
'नईदुनिया द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा की पहल प्रशंसनीय है। इस पहल से एक सामाजिक एवं सामूहिक स्तर पर कोरोना से दिवंगत लोगों की शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए शामिल होंगे।'
- स्वप्निल मिश्रा, रायपुर जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस
'नईदुनिया हमेशा ही जन सरोकार के मामले सामने लाता रहा है। इसी क्रम में 14 जून आज सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए सर्व धर्म प्रार्थना रखी गई है। जो जहां हैं वहीं से प्रार्थना करें।
- कविता राठी, समाजसेवी
'कोरोना महामारी में कई लोगों ने अपनों को खोया है। नईदुनिया सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन कर रहा है। यह आप सभी का आयोजन है। 14 जून आज सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रख कर कोरोना में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दें।'
- अर्चना सेंगर, समाजसेवी
'दैनिक नईदुनिया परिवार की तरफ से सर्व धर्म प्रार्थना की अच्छी पहल की गई है। एम्स में भी आयोजन कर कोरोना से जिनकी मौत हुई है उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ही कोरोना वारियर्स और समाज के स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।'
-डा. नितिन एम नागरकर, डायरेक्टर, एम्स
'कोरोना के दिवंगतों काे श्रद्धांजलि देने और कोरोना वारियर्स के सम्मान के लिए नईदुनिया द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन सराहनीय है। जिला स्वास्थ्य विभाग समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में यह आयोजन होंगे।
-डा. मीरा बघेल, सीएमएचओ, जिला-रायपुर
'जिला अस्पताल रायपुर में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मचारी सुबह 11 बजे परिसर में ही दो मिनट का मौन प्रार्थना करेंगे। यह आयोजन कोरोना से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने और कोरोना से लड़ रहे लोगों के स्वास्थ्य की कामना के लिए है।'
-डा. पीके गुप्ता, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल रायपुर
'नईदुनिया द्वारा 14 जून सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। जिला भाजपा के सभी कार्यकर्ता प्रार्थना कर कोरोना से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। और लोगों के स्वास्थ्य की कामना करेंगे।'
-श्रीचंद सुंदरानी, अध्यक्ष, जिला भाजपा
'नईदुनिया का पहल काफी सराहनीय है। कोरोना से दिवंगतों को श्रद्धांजलि और कोरोना पीड़ितों की स्वास्थ्य कामना के लिए अपने घर, दफ्तर या जहां कहीं भी आप हों, व्यक्तिगत रूप से दो मिनट का मौन धारण कर इस विशेष सर्व धर्म प्रार्थना सभा में सम्मिलित हों।'
- बिशप राबर्ट अली, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ डायसिस (फोटो)
'कोरोना से दिवंगतों को श्रद्धांजलि और कोरोना पीड़ितों की स्वास्थ्य कामना और कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए नईदुनिया की पहल अच्छी है। इस सर्व धर्म प्रार्थना सभा में लोग घर, दफ्तर, जहां भी कहीं भी आप हों वे दो मिनट का मौन धारण करें।'
पंडित मनोज शुक्ला, पुजारी, महामाया मंदिर
'नईदुनिया के सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करना सराहनीय पहल है। हम सब लोगों को कोरोना से दिवंगतों और कोरोना से पीड़ितों की स्वास्थ्य कामना के लिए को 14 जून सुबह 11 बजे दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दें।
-अमरीक सिंह, हेड ग्रंथी, स्टेशन रोड गुरुद्वारा (फोटो)
'नईदुनिया जागरण समूह के सर्व धर्म प्रार्थना सभा में सभी लोग शामिल होकर कोरोना से दिवंगतों और कोरोना से पीड़ितों की स्वास्थ्य कामना और कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए दो मिनट का मौन धारण करें।'
- स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ संत महासभा (फोटो)
इन प्रमुख जगहों पर आयोजन
राजधानी के राजभवन, मुख्यमंत्री, विधानसभा सचिवालय, मंत्रालय, संचालनालय, मंत्रियों के निवास कार्यालय, कांग्रेस-भाजपा का कार्यालय, आरएसएस कार्यालय, सभी स्कूल-कालेज और विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग और तकनीक संस्थानों के परिसर में आयाेजित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों की ओर से कार्यक्रम रखा जाएगा।
इनमें सामाजिक संस्था वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में पुरानी बस्ती, नवसृजन मंच पदाधिकारी अमरजीत सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में भगत सिंह चौक, नागरिक संघर्ष अधिकार समिति द्वारा कालीबाड़ी चौक, ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत के नेतृत्व बूढ़ा तालाब गार्डन, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड दफ्तर में, सुर साधना म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक साहिल पाठक के नेतृत्व में अपने प्रैक्टिस कक्ष में, लोक कलाकार डा. पुरुषोत्तम चंद्राकर के नेतृत्व में चंगोराभाठा चौक, गुनरस पिया फाउंडेशन द्वारा बूढ़ापारा, महाराष्ट्र मंडल समता कालोनी, समाज सेविका सुनीता शर्मा के नेतृत्व में अनुपम गार्डन, ऐतिहासिक महामाया मंदिर प्रांगण, संस्कृत भारती पंडित चंद्रभूषण शुक्ला के नेतृत्व में, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मां बंजारी मंदिर में पुजारी पंडित राजेश शुक्ला के नेतृत्व में मंदिर परिसर, न्यायालय रायपुर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण पुजारी चंद्रशेखर शुक्ला के नेतृत्व में मंदिर परिसर, अपर्णा महिला मंडल द्वारा टिकरापारा समेत चर्च, गुरुद्वारे, मंदिर, मस्जिद विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग चौक-चौराहों में कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि देंगे।