CG Election 2023: आचार संहिता लगते ही बार्डर से लेकर हर जगह सुरक्षा की तैनाती, ब्लैकमनी और मादक पदार्थों पर रहेगी नजर
CG Election 2023: बैंकों में होने वाले प्रत्येक लेनदेन पर आयकर विभाग की नजर रहेगी। 50 हजार से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करने, ज्वेलरी और बेशकीमती सामान ले जाते हुए पकड़े जाने हिसाब मांगा जाएगा। इसका ब्यौरा नहीं देने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Fri, 22 Sep 2023 06:07:01 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Sep 2023 06:07:01 PM (IST)
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। CG Election 2023: प्रदेश के बार्डर से लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड बाजार से लेकर सार्वजनिक स्थानों में सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह का संदेह होने पर पूछताछ कर तलाशी ली जाएगी। बताया जाता है कि जुलाई में मुख्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद से राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसी अभी से अलर्ट मोड पर काम कर रही है।
दूसरे राज्यों के आने वाले वाहनों को नाकेबंदी कर रोका जा रहा है। साथ ही तलाशी लेने के बाद ही इंट्री दी जा रही है। वहीं अवैध रूप से लाए जा रहे सामान हो जब्त किया जा रहा है। हवाला के जरिए पैसा, चांदी सहित अन्य सामान की जब्ती की जा रही है।
24 घंटे अलर्ट रहेगी टीम :
- प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद बार्डर से लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजार में स्पेशल टीम को तैनात किया जाएगा। वह 24 घंटे गतिविधियों पर नजर रखेंगे। बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के पहले रायपुर एयरपोर्ट में दो करोड़ नकद और चार करोड़ की ज्वेलरी पकड़ाई थी।
बैंकों पर रहेगी नजर :
- बैंकों में होने वाले प्रत्येक लेनदेन पर आयकर विभाग की नजर रहेगी। 50 हजार से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करने, ज्वेलरी और बेशकीमती सामान ले जाते हुए पकड़े जाने हिसाब मांगा जाएगा। इसका ब्यौरा नहीं देने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। हालांकि बैंक में होने वाले कारोबारी लेनदेन को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। लेकिन, तलाशी के दौरान पकड़े जाने पर दस्तावेजी साक्ष्य पेश करना पड़ेगा। बता दें कि 50 हजार रुपये के अधिक रकम के साथ पकड़े जाने पर हिसाब नहीं देने पर आयकर अधिनियम 1961 के तरह कार्रवाई की जाएगी।
मालवाहकों पर शिकंजा :
- राज्य और सेंट्रल जीएसटी की टीम मालवाहक वाहनों की लगातार जांच कर रही है। पिछले दो महीनों में राज्य जीएसटी की टीम फर्जी आइटीसी बिल और बिना ईनवाइस सामानों का परिवहन करने वाले 130 वाहनों को पकड़ा। इस दौरान उनसे डेढ़ करोड़ रुपये का टैक्स वसूल किया गया। इसी तरह सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 70 से ज्यादा वाहनों और फर्म संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व वसूल किया।
हवाला कारोबारी सक्रिय :
- आगामी विधानसभा चुनाव में किसी तरह से ब्लैकमनी तथा असामाजिक तत्व को रोकने एएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थानों के टीआइ को वाहनों की जांच करने तथा संदिग्धों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने एक माह पूर्व मौदहापारा थाना क्षेत्र में एक पिपरमेंट कारोबारी के कब्जे से 11 लाख रुपये और गंज थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपये से ज्यादा हवाला की रकम जब्त करने में कामयाबी हासिल की थी।
साढ़े तीन सौ किलो पकड़ी गई चांदी :
- एक दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र में एसीसीयू तथा कोतवाली पुलिस की टीम ने उत्तरप्रदेश के तीन लोगों के कब्जे से एक कार की डिक्की से दो करोड़ 77 लाख 52 हजार रुपये से ज्यादा कीमत की साढ़े तीन सौ किलो चांदी जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संदिग्ध वाहनों की तलाशी के दौरान की है। पुलिस ने कार सवार लोगों से मौके पर चांदी के वैध दस्तावेज पेश करने के लिए कहा, तो कार सवार लोग दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।