Raigarh Crime News: मुल्जिम को पेशी पर ले जाने शराब पीकर आने वाले तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहकर कर्तव्यों का निष्पादन करने एवं आमजन से शालीनता से व्यवहार किए जाने निर्देश दिए गए हैं ।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 06 Dec 2023 11:55:55 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Dec 2023 11:55:55 PM (IST)
HighLights
- चार दिसंबर को रक्षित निरीक्षक अमित सिंह ने यगढ़ मुल्जिम पेशी करने गए पुलिसकर्मियों की जांच की
- बातचीत करने पर उनके मुंह से शराब की गंध आयी और वे बातचीत में लड़खड़ाने लगे
- तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रिजर्व पुलिस लाइन अटैच किया गया है
रायगढ़। रायगढ़ एसपी ने पुलिसिया लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है।जिसमें शराब सेवन कर मुल्जिम पेशी में जाने रक्षित निरीक्षक केंद्र आने पर आर आई की रिपोर्ट पर पुलिस कप्तान ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।
जानकारी के मुताबिक बीते चार दिसंबर को रक्षित निरीक्षक अमित सिंह ने यगढ़ मुल्जिम पेशी करने गए पुलिसकर्मियों की जांच की । इस दौरान मुल्जिम पेशी कराने आये आरक्षक फेड्रिक कुजूर, विमल तिग्गा और संदीप लकड़ा से बातचीत करने पर उनके मुंह से शराब की गंध आयी और वे बातचीत में लड़खड़ाने लगे । रक्षित निरीक्षक द्वारा तीनों आरक्षकों का जिला अस्पताल से मुलाहिजा कराकर अपना प्रतिवेदन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को प्रस्तुत किया गया । रक्षित निरीक्षक के प्रतिवेदन पर प्रथम दृष्टया आरक्षकों द्वारा अपने पदीय दायित्व के विपरीत कार्य का प्रदर्शन करना पाए जाने पर तीनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रिजर्व पुलिस लाइन अटैच किया गया है जिन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा । साथ ही रिजर्व इंस्पेक्टर अमित सिंह को 05 दिवस के भीतर प्राथमिक जांच कर प्रतिवेदन देने आदेशित किया गया है।
विदित हो कि एसएसपी सदानंद कुमार कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर पहली कार्रवाई की है। वही उन्होंने समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों के मार्फत अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहकर कर्तव्यों का निष्पादन करने एवं आमजन से शालीनता से व्यवहार किए जाने निर्देश दिए गए हैं ।