रायगढ़ (नईदुनिया न्यूज)।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने ओपी जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ के चांसलर पद पर शालू जिंदल की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। राजभवन ने आदेश जारी कर दिया है। शालू जिंदल की यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय स्थापना एवं संचालन अधिनियम, 2005 की धारा 16 (1 ) के अंतर्गत की गई है।
शालू जिंदल ने अपने रचनात्मक पहलों के माध्यम से कई लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है । विशेष रूप से जेएसपीएल फाउंडेशन परियोजनाओं में 20 लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिला है। उनके नेतृत्व में, जेएसपीएल फाउंडेशन ने सीएसआर उत्कृष्टता और सामाजिक भलाई के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड, महिला सशक्तिकरण पर फि-ी नेशनल अवार्ड , एनजीओ बॉक्स सीएसआर इम्पैक्ट अवार्ड, इंडिया सीएसआर अवार्ड, महात्मा सीएसआर अवार्ड, महिला सशक्तिकरण के लिए एसोचैम अवार्ड ऑफ़ वीमेन एम्पावरमेंट एवं इंडिया इंटरनेशनल सीएसआर अवार्ड जैसे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।
उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट और फैशन डिजाइन तथा लन्दन से इंटीरियर डिजाइन का कोर्स किया है। सुप्रसिद्घ एवं अत्यधिक कुशल कुचिपुड़ी नृत्यांगना शालू जिंदल एक प्रसिद्घ सामाजिक योगदानकर्ता हैं। उन्हें भारतीय शास्त्रीय नृत्य े क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और कला एवं संस्कृति, शिक्षा और सतत सामुदायिक विकास के क्षेत्र में योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उन्होंने 'तिरंगा एन्ड फ्रीडम' पुस्तक का संकलन किया है और 'इंडियाः एन अल्फाबेट राइड' शीर्षक से बधाों के लिए अपनी पहली पुस्तक लिखी है। वह जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन, नेशनल बाल भवन की पूर्व चेयरपर्सन, यंग फि-ी लेडीज ऑर्गनाइजेशन (वाईएफएलओ) की संस्थापक अध्यक्ष और फ्लैग फाउंडेशन इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट हैं। उन्हें सिंगापुर में सीएमओ एशिया ज बेस्ट सोशल आंत्रप्रेन्योर सम्मान, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में नेतृत्व के लिए महात्मा सम्मान, लंदन में सामाजिक सांस्कृतिक नेतृत्व के लिए गोल्डन पिकॉक सम्मान और सिंगापुर में एकलव्य सम्मान से सम्मानित किया गया है। वह भारत निर्माण सम्मान, 35 वें वीमेन एम्पावरमेंट अवार्ड, महिला अधिकारिता पुरस्कार, रेक्स कर्मवीर अवार्ड- आर्टिस्ट फॉर चेंज, द्वितीय आधी आबादी वीमेन अचीवर्स अवार्ड से भी सम्मानित की गयी हैं । शालू जिंदल को भारतीय शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के लिए राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड, इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवार्ड, देवदासी नेशनल अवार्ड और उर्वशी सम्मान से सम्मानित किया गया है ।