कोरबा नईदुनिया प्रतिनिधि कोरबा । लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सरकारी योजनाओं के प्रचार करने वाले होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू कर दिया है। शनिवार की शाम से ही सार्वजनिक स्थलों में लगे सरकारी बैनर पोस्टर को हटाने का काम अधिकारियों ने शुरू कर दिया। अवकाश का दिन होने के बाद भी नियम का पालन कराने अधिकारी कर्मचारी सक्रिय रहे।
आचार संहिता लगने की जिले भर में पूरे दिन चर्चा बनी रही है। अंतत: जैसे ही दोपहर के समय निर्वाचन ओर से मतदान तिथि की घोषणा की गई, हरकत में आए अधिकारियों ने आयोग के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों से बैनर पोस्टर हटवाने का काम शुरू कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक बैठक लेकर प्रभावी स्थलों में आचार संहिता के पालन कराने का निर्देश दिया है। निगम के अधिकारियों ने शाम को ही मुख्य मार्ग के होर्डिग्स बोर्ड का मुआयना किया।सार्वजनिक स्थल सहित सरकारी कार्यालयों में लगे बैनर पोस्टर को प्राथमिकता के साथ निकलवाने की कवायद की जाती रही। देर शाम होने से कई स्थानों से बैनर पोस्टर नहीं निकाला जा सका है। माना जा रहा है रविवार को सभी शासकीय कार्यालयों से प्राथमिकता के साथ सरकारी योजनाओं से संबंधित पोस्टरों को उतारा जाएगा। सुबह से आचार संहिता की कयास को लेकर अटकलें लगाई जाती रही। आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन विभाग की तैयारी में तेजी आ गई है। पारदर्शिता पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए इवीएम की एफएलसी से लेकर मतदान केंद्रों में सुनिश्चतता का काम पूरा किया जा चुका है। मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने का काम अब भी जारी है। कर्मचारियों को निष्पक्षता पूर्ण कार्य करते हुए आचार संहिता नियम पालन करने व कराने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने देर शाम जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार गठन के बाद शहर भर में पोस्टर बैनर की भरमार देखी जा रही है। आचार संहिता लगने के बाद ऊंची बिल्डिंगों में लगे होर्डिंग्स के हटने की आसार से लोग राहत मसहूस कर रहे हैं। अब तक केवल शहरी क्षेत्रों में ही होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई हुई है। दूसरे दिन तक तक उपनगरीय क्षेत्रों में भी असर दिखेगा।
धारा 144 लागू, अस्त्र-शस्त्र धारण करने पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजीत वसंत ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं भयमुक्त वातावरण में मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के दृष्टिगत जिले में धारा 144 लागू कर दी है। अस्त्र-शस्त्र धारण करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरी, कुल्हाड़ी, गुफ्ती, त्रिशूल, खुकरा, सांग एव बल्लम अथवा अन्य अस्त्र शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकलेगा। जो व्यक्ति शासकीय कर्तव्य पर है वे ड्यूटी के दौरान अस्त्र शस्त्र धारण कर सकेगा। यह आदेश आदर्श आचार संहिता प्रभावशील रहने की अवधि तक प्रभावशील रहेगी।निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
कंट्रोल रूम में की जा सकती है शिकायत
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय कोरबा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी होंगे तथा यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा अजीत वसंत द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के 24 घंटे संचालन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उक्त कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष का क्रमांक 07759-221096 है। यहां सी-विजिल ऐप, एनजीपीएस, सीपीएस, ऑफलाइन और टेलीफोन के माध्यम से शिकायत की जा सकती है।
संपत्ति के विरूपण रोकने अधिकारियों को निर्देश
आदर्श आचार संहिता लगते ही कलेक्टर अजीत वसंत ने संपत्ति विरूपण पर रोक लगा दिया है। उन्होने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा है कि यदि कोई संपत्ति विरूपित करता है तो तत्काल समक्ष में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने व विरूपण हटाने की कार्यवाही करें। यदि आपके अधीनस्थ किसी संपत्ति विरूपित पाई जाती है और आपके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो यह समझा जावेगा कि सार्वजनिक संपत्ति विरूपण में संबंधित अधिकारी की अपराधिक सहभागिता है तथा आपके विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही की जाएगी।