कोरबा। Amit Shah visit Chhattisgarh: मिशन 2024 के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकाप्टर अपने निर्धारित समय 30 मिनट विलंब से इंदिरा स्टेडियम स्थित हेलीपेड में उतरा। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह भी थे। हेलीपेड में स्वागत उपरांत शाह व डा रमन सभास्थल पर बने मंच पहुंचे।
अमित शाह ने मंच में पहुंचते ही पूछा सरकार बदलनी है कि नहीं बदल रही है में आज प्रभु श्रीराम के नौनिहाल में मैं आया हूं मेरा सौभाग्य है सर्वमंगला माता व कर्मा माता को प्रणाम कर संबोधन की शुरुआत।
अटल जी ने अलग राज्य बनाया, ढाई- ढाई साल की लड़ाई की वजह से राज्य में विकास प्रभावित है। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने गरीबी बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम किया
ग्रामीण छेत्र के लोगो से पूछता हूं कि रमन सिंह के पहले लोगो तक चावल आता था क्या। छत्तीसगढ़ में सड़क नहीं थी आदिवासियों के हाथ में हथियार व नक्सलवाद था। हमने छत्तीसगढ़ के अंदर गांव- गांव में बिजली भेजने का काम किया छत्तीसगढ़ की सड़कों को चुस्त दुरूस्त किया।
घर घर बिजली पहुंचाने का काम भाजपा ने किया।भूपेश बघेल के राज में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। माफिया जंगल साफ कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। गरीबी तो नहीं हटी, गरीब हट गए
कोरोना से बचाने के लिए दोनों डोज के टीके केंद्र सरकार ने लगवाए
हमारा प्रयास है कि 2024 के चुनाव से पहले पूरा पदेश नक्सलवाद से मुक्त को जाए 2024 से पहले छत्तीसगढ़ को नक्सल से मुक्त कर देंगे। कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया। मैं पूछना चाहता हूं की भूपेश बघेल जी आपने आदिवासियों के लिए क्या किया
डीएमएफ की शुरुआत मोदी जी ने की, छत्तीसगढ़ धान के कटोरे के साथ खनिज का भी कटोरा है। अमित शाह ने कहा कि जब जब भाजपा की सरकार बनी, हमने जनजातीय गौरव को सम्मान दिया। आजादी के 70 साल बाद भी एक भी जनजातीय व्यक्ति राष्ट्रपति के पद तक नहीं पहुंचा। हमने आदिवासी घर के बहन द्रोपदी मुर्मु को महामहिम द्रोपदी मुर्मु बनाने का काम किया। मोदी जी ने राष्ट्रपति के लिए द्रोपदी मुर्मु को चुन कर भारत के संविधान में एक नया इतिहास रचा।
छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने डीएएमफ मद से 9,234 करोड़ों रुपए दिए पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरबा पहुंचे। सरोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो बात कही उसे पूरा नहीं किया, गंगाजल उठाकर झूठ बोला। उन्होंने कहा कि लेमरू प्रोजेक्ट लाएंगे आप तक काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने सांसद ज्योत्सना महंत को आड़े हाथ लेते कहा कि अपने क्षेत्र में ढूंढ़े नहीं मिलती। राजस्व मंत्री की नजर प्रदेश की खाली जमीन पर है।अमित शाह के पहुंचने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति अनुज शर्मा की टीम दी। सभास्थल में उमड़ी भीड़।
अमित शाह ने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए बजट बढ़ा कर 86000 करोड़ कर दिया, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में यह 21 हजार करोड़ था। नरेन्द्र मोदी को 2024 में देश का प्रधानमंत्री बनाना है तो छत्तीसगढ़ में पहले 2023 में भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी। राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दिए हुए पैसे के पाई- पाई का हिसाब भूपेश बघेल को देने पड़ेंगे। देश के प्रधानमन्त्री ने देश के मान को विदेश में प्रतिष्ठित किया ।
बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान अमित शाह बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा, अमित शाह राज्य के आकांक्षी जिलों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए रायपुर में अभी से तैयारियां का सिलसिला जारी है। दरअसल, 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसके चलते अमित शाह का चुनाव के मद्देनजर साल के शुरुआत में प्रदेश का दौरा करना राजनीतिक रूप से खास लग रहा है। मालूम हो कि अमित शाह बीजेपी के शीर्ष रणनीतिकार हैं। इस समय छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता हैं, और प्रदेश में फिर से बीजेपी की सत्ता हासिल करने अमित शाह छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेताओं को चुनाव और अन्य कार्यो को लेकर दिशा निर्देश दे सकते है।
ये बड़े नेता भी शामिल
अमित शाह के प्रवास पर भाजपा नेता सरोज पांडेय, सहप्रभारी नीतिन नवीन, भूपेंद्र सवन्नाी, प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, ओपी चौधरी, अजय जामवाल, पवन साय कोरबा पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथूर, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, नंदकुमार साय, गोमती साय, सौदान सिंह समेत कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चारों जिला अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेता शनिवार को कोरबा पहुंचेंगे। इसके साथ ही कोरबा के भाजपा नेता विकास महतो, डा राजीव सिंह, जोगेश लांबा, नवीन पटेल, गोपाल मोदी, हितानंद अग्रवाल, गजेंद्र मानसर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित हैं।