कवर्धा (नईदुनिया न्यूज)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर के सभी 90 विधायकों को शिक्षक संवर्ग के चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी क्रम में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चंद्रवंशी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के नेतृत्व में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर को कवर्धा स्थित उनके निवास में ज्ञापन सौंपा गया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान पंडरिया विधायक ने आश्वस्त किया है कि वे शिक्षकों की चार सूत्रीय मांगों के संबंध में वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखेंगी। इसके साथ ही वे प्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री से मुलाकर कर उनकी मांगों से अवगत कराएंगी। जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी ने बताया कि लंबे समय से शासन से मांगों को पूरा करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। उन्होंने बताया कि चार सूत्रीय मांगों में शिक्षक एल.बी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति देना, कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव के आधार पर पदोन्नति देना, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार करना एवं नवीन पेंशन योजना के स्थान पर 2004 के पूर्व प्रचलित पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाना शामिल है। ये सभी मुद्दे सरकार के जनघोषण पत्र-2018 में शामिल हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चंद्रवंशी, प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, उग्रसेन चंद्रवंशी, केशलाल साहू, वकील बेग मिर्जा, दुर्गा चंद्रवंशी, सुरतिया साहू, उमेश चंद्रवंशी, मुरली झारिया, जयप्रकाश चंद्रवंशी, गोकुल जायसवाल, राजकिरण चंद्रवंशी, गोपी साहू, चतुर मेरावी, राजेन्द्र निर्मलकर, शिवचरण साहू, नरेश साहू आदि उपस्थित रहे।