धमतरी। CM Bhent Mulakat In Dhamtari मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 मई बुधवार को धमतरी विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम अछोटा में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में जिले के पहले वाई-फाई जोन की शुरुआत की। इससे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में कार्यरत लोगों को एवं गढ़कलेवा में आने वाले लोगों को निशुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गढ़ कलेवा में ठेठरी व मुंगेड़ी बड़ा खाते हुए कहा कि धमतरी वालों की पहली पसंद मुंगेड़ी बड़ा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि वाई फाई जोन का स्कूली बच्चे भी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। वे यहां अध्ययन भी कर सकते हैं। इस दौरान वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान महिला, पुरुष व युवकों ने उन्हें भूपेश कका से संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस माह की पांच तारीख को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान रीपा को वाई-फाई सुविधा से लैस करने की घोषणा की थी। आज यहां वाई-फाई सुविधा के शुभारंभ से रीपा इस सुविधा से लैस जिले का पहला रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बन गया है।
21 मई को किसानों को जारी करेंगे राशि
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम चरण में 17 मई को जिले के धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव पहुंचे। यहां उन्होंने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 21 मई को किसानों को राशि जारी करेंगे। इसी तरह खरीफ फसल में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करेंगे। यहां कुल 137 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इसमें 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रुपये के 28 कार्यों का लोकार्पण तथा 123 करोड़ 63 लाख 22 हजार रुपये के 126 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री बघेल ने 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रूपए के 28 कार्यों का लोकार्पण किया जिसमें 6.37 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित जिला अस्पताल में स्टाफ क्वार्टर, गोपालपुरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र और आयुष पॉली क्लीनिक सह जिला आयुर्वेद कार्यालय निर्माण शामिल हैं। इसी प्रकार 1.46 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोकुलपुर, जिला निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र भवन, तृतीय लिंग समुदाय हेतु सामुदायिक सह-प्रशिक्षण केन्द्र भवन और गढ़कलेवा के शेड निर्माण कार्य एवं बाह्य भित्ति चित्र का लोकार्पण। मुख्यमंत्री इसके साथ 94.30 लाख रूपए की लागत से निर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन धमतरी और 40 लाख रूपए की लागत के जनपद पंचायत धमतरी के 9 विभिन्न कार्यों, 4.79 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के तहत गागरा, शंकरदाह, बिरेतरा, कुर्रा, खपरी, अछोटा, परसुली, दोनर, बंजारी में पाइपलाइन विस्तार कार्य का लोकर्पण किये।
रेडिमेड दुकानों से भी आर्डर लें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रीपा अछोटा में हथकरघा चलाने वाली महिलाओं की कार्य को बारीकी से देखा। वहीं सिलाई मशीन की व्यवसाय से जुड़ी 20 महिलाओं से चर्चा की। महिलाओं ने बताया कि उनके पास 20 मशीन है और वे अब तक 50000 रुपये कमा चुके हैं। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की जो स्वयं के उत्पाद को वहां बेच रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केवल सरकारी यूनिफार्म सिलने तक ही सीमित न रहे। रेडिमेंट निजी दुकानों से आर्डर लेकर भी काम शुरू करें ताकि वे आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने मौजूद लोगों से रीपा के तहत संचालित दुकानों से खरीदी करने की अपील भी की।
रीपा सेंटर अछोटा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कदम के पौधा को रोपा। इस अवसर पर विधायक सिहावा डा लक्ष्मी ध्रुव, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे समेत अन्य नेता व कलेक्टर ऋतु राज रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान तैनात थे। वहीं मुख्यमंत्री को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
पढ़ाई में होगी सुविधा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एमएससी की छात्रा नमिषा देवांगन से वाईफाई सुविधा के बारे में पूछा तो नमिषा ने बताया कि वह एमएससी फोर्थ सेमेस्टर में अध्ययन कर रही है। यहां गांव में निश्शुल्क वाई-फाई मिलने से उन्हें पढ़ने में सुविधा होगी। नमिषा ने यह भी बताया कि इंटरनेट के प्रयोग से बहुत सहूलियत हो रही है, अब मैं इंटरनेट डाटा की चिंता से मुक्त हो गई हूं। नमिषा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
स्वागत में बांस की टोकरी और सूपा की माला पहनाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में उन्हें बांस की टोकरी और सूपा की माला पहनाई गई। यह माला विशेष रूप से बनाई गई है, जिसमें बांस से बनी छोटी-छोटी सूपा, टुकनी का उपयोग किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को लकड़ी से बनी भगवान शंकर की प्रतिमा भेंट की गई।