नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में बिलासपुर बुल्स ने सरगुजा टाइगर्स को शिकस्त दी है। इसमे बिलासपुर बुल्स के कप्तान शशांक सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को घूटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
सोमवार की दोपहर दोपहर यह मैच सवा तीन बजे खेला गया। इसमे सरगुजा टाइगर्स के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया। बिलासपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रन बनाएं। बिलासपुर बुल्स की शुरुवात शानदार रही 6 ओवर में ही 61 रन बना लिए उसके बाद विकेट गिरने पर 18 ओवर में 159 रन ही बने थे। इसके बाद बाए हाथ के बल्लेबाज़ प्रतीक यादव ने अन्तिम 2 ओवर में 41 रन बनाकर 20 ओवर में 193 रन तक पहुंचा दिया।
बिलासपुर बुल्स के पारी में बाए हाथ के बल्लेबाज़ आयुष पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी किया और 53 गेंदों में 78 रन बनाएं। जिसमें 2 छक्के और 9 चौके शमिल थे। अभिजीत टाह ने तेजी से 20 गेंदों में 35 रन बनाएं जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहा। अंत में प्रतीक यादव ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 15 गेंदों में 300 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए जिसमें अन्तिम ओवर अंतिम 5 गेंदों में लगातार 5 चौके लगाए।
सरगुजा टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए आनंद राव ने 3 विकेट , स्नेहिल चड्डा ने 2 विकेट लिया। इसके बाद सरगुजा टाइगर्स ने 194 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 184 रनो पूरी टीम आउट हो गईं। सरगुजा टाइगर्स ने शुरू से ही लक्ष्य के जरूरत रन रेट के हिसाब खेलते हुए आ रहें थे। बीच बीच में विकेट भी गिर रहे थे। एक समय सरगुजा टाइगर्स जीत के कगार पर पहुंच ही गई थीं।
वहीं शशांक के चौथे ओवर और टीम के 19 वें ओवर में 3 विकेट प्राप्त कर लिए और मैच अपने नाम कर लिए। इस तरह बिलासपुर बुल्स ने यह मैच 9 रनो से जीत दर्ज की। अब बिलासपुर बुल्स के दो जीत के साथ आठ अंक हो चुके है। बिलासपुर बुल्स का अगला मैच 12 जून शाम सवा सात बजे बस्तर बायसन के मध्य खेला जाएगा।
मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया और अनिल सिंह, थर्ड अंपायर विकाश भट्ट, फोर्थ अंपायर मोहम्मद दाऊद, आनलाइन स्कोरर मनोज तिवारी, स्कोरर महेश दत्त मिश्रा रहे। बिलासपुर बुल्स के जितने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष, टी साई कुमार, डा़ अशोक मेहता, डा़ वैभव ओत्तलवार, डा़ आरडी पाठक, राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडेय, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, सुशांत शुक्ला, रोहित ध्रुव, जावेद, प्रवीण कुमार, फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा, अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव और मोईन मिर्ज़ा ने बधाइयां दी है।