Bilaspur News: सोमवार को प्रदेशभर के सभी नौ बड़े कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का शहर में रहेगा जमावड़ा
Bilaspur News: जल संसाधन विभाग परिसर स्थित प्रार्थना सभाकक्ष में पदाधिकारी जुटेंगे, पुरानी पेंशन की बहाली के लिए बनाएंगे रणनीति
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sat, 25 Sep 2021 08:10:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Sep 2021 08:10:41 AM (IST)
बिलासपुर। Bilaspur News: 26 सितंबर को देश के सभी नौ बड़े कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों का बिलासपुर में जमावड़ा रहेगा। जल संसाधन विभाग परिसर स्थित प्रार्थना सभाकक्ष में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पदाधिकारी रणनीति बनाएंगे। इस दौरान बड़ी कार्ययोजना बनेगी व सरकार पर दबाव बनाने आगे की रणनीति पर चर्चा भी करेंेगे। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अपना मोर्चा खोलेंगे। प्रार्थना सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से बैठक शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई के लिए शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व अधिकारी, प्राध्यापक व महाविालयीन अधिकारी, स्वस्थ्य कर्मचारियों के अलावा बिजली कंपनी सहित सभी प्रमुख विभागों के कर्मचारियों ने अपनी सहमति जताई है। साथ ही एकजुटता का परिचय भी समय-समय पर दिया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ के वीरेंद्र दुबे, क्रांतिकारी शिक्षक संघ के लैलून भारद्वाज, छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के रोहित तिवारी,
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के तुलसी साहू, राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के निर्मल साहू, छत्तीसगढ़ शासकीय महाविालयीन प्राध्यापक एवं अधिकारी संघ के डॉ. रवि बंजारे, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के एसपी देवांगन व सीएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के बीबी जायसवाल सहित प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।
आंदोलन की बनेगी रणनीति, गरमाएगा माहौल
26 को होने वाली बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चर्चा है कि पुरानी मांग को अमलीजामा पहनाने के लिए कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सड़क की लड़ाई लड़ने की योजना को अमलीजामा पहनाएंगे। आने वाले दिनों में कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व कर्मचारी सड़क पर आकर आंदोलन करते नजर आए तो अचरज की बात नहीं होगी।