Bilaspur News: बिलासपुर के गांधी चौक के पास चाय दुकान की आड़ में शराब की अवैध बिक्री, पुलिस ने पकड़ा
Bilaspur News: शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से चल रही है।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Mon, 01 Feb 2021 05:40:24 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Feb 2021 05:40:24 PM (IST)
बिलासपुर। Bilaspur News: शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। कोतवाली पुलिस ने गांधी चौक के पास फिर से दबिश देकर एक युवक को शराब की अवैध बिक्री करते पकड़ लिया।
सिटी कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली थी तभी सूचना मिली कि गांधी चौक स्थित भाउ चाय की दुकान में शराब की अवैध बिक्री होती है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने दुकान की तलाशी ली। जांच के दौरान संचालक विजय सरवानी को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ लिया।
इस दौरान उसके पास से दुकान में छिपाकर रखे 04 पाव गोवा अंग्रेजी शराब व 07 पाव देशी प्लेन मदिरा जब्त की गई। फिर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
युवक से महुआ शराब जब्त
कोनी पुलिस को मुखबिर सूचना मिली ग्राम जलसो में किशन वर्मा एवं शुभम वर्मा अपने मकान में अवैध रूप से देशी हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखे हैं। खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई।
इस दौरान किशन वर्मा के घर की तलाशी लेकर पांच लीटर के जरीकेन में रखे दो लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।