Bilaspur News: बच्चे जा रहे स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूलों के प्राचार्य नहीं ले रहे कक्षाएं
Bilaspur News: जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अभी तक कक्षाएं शुरू नहीं हुई है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 11 Jul 2023 05:08:12 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jul 2023 05:08:12 PM (IST)
Bilaspur News: बिलासपुर। जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अभी तक कक्षाएं शुरू नहीं हुई है। प्रतिदिन बच्चे स्कूल जा रहे है, लेकिन प्राचार्य व शिक्षक कक्षाएं नहीं ले रहे है। जिससे बच्चे टाइमपास करके वापस लौट जा रहे हैं। जबकि कलेक्टर सौरभ कुमार और जिला पंचायत सीईओ ने 10 जुलाई से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। अब तक व्यवस्था नहीं बना पाया है। इसकी वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी नहीं बता पा रहे हैं कि स्कूलों में पढ़ाई कब से शुरू होगी । नए आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक ज्वाइन भी नहीं किया है। जब तक पूरी तरह से शिक्षक स्कूल ज्वॉइन नहीं कर लेते हैं, तब तक यह समस्या बनी रहेगी। सोमवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम मल्टीपरपज स्कूल समेत अन्य स्वामी आत्मानंद स्कूलों में की कक्षाओं को शुरू किया जाना था। इस वजह से विद्यार्थी स्कूल तो नियमित और बड़ी संख्या में जा रहे हैं बाद में जानकारी दी जा रही है कि स्कूल नहीं लगाया जा रहा है। विद्यार्थी दूर-दराज से किसी तरह स्कूल पहुंचते हैं। वहीं कई विद्यार्थियों के पालक स्कूल छोड़ने आते हैं। जब जानकारी हुई कि स्कूल नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि पहले ही जानकारी मिल जाती कि कब तक नहीं लग रही है, तो बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाता। यह एक स्कूल नहीं है जहां शिक्षकों की कमी की समस्या बनी हुई है। ऐसे ही तखतपुर आत्मानंज स्कूल में प्रायमरी के लिए दो शिक्षकों की जरूरत है। जिले में कई स्वामी आत्मानंद स्कूल है, जहां कक्षाएं नहीं लग रही हैं। शिक्षा विभाग स्कूल बेहतर तरह से संचालन का दावा कर रहा है, लेकिन अब तक उचित व्यवस्था नहीं बन पाई है।
भवन निर्माण में तेजी नहीं, मलबा से पटा स्कूल परिसर
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम अंबेडकर स्कूल मगर पारा में कक्षाओं की कमी है, यहां बच्चे बरामदे में बैठ रहे हैं। हिंदी माध्यम में सात शिक्षक, तीन क्लर्क की भी जरूरत है, लेकिन अब तक व्यवस्था नहीं बनी है। इसके लिए प्रस्ताव स्कूल से भेज दिया गया है। पर अब तक शिक्षकों को ज्वॉइन नहीं नहीं कराया गया है। निर्माण कार्य मे भी तेजी नहीं ला रहे हैं। पूरा मलबा स्कूल परिसर में पटा हुआ है।
कक्षाएं नहीं चल रहीं, प्राचार्य कर रहे टाइमपास
स्वामी आत्मानंद सकरी स्कूल में भवन निर्माण का काम चल रहा है। शिक्षक तो आ गए हैं, लेकिन यहां एक साथ कई कक्षाएं लगाई जा रही है, तो कुछ विद्यार्थियों को बरामदे में बैठाकर कक्षाएं लगाई जा रही है। पर पढ़ाई नहीं हो पा रही है, क्योंकि भवन नहीं है, 12 कक्षाओं की जरूरत है। वर्तमान में सिर्फ 10 कक्षाएं ही है। प्राचार्य व्यवस्था करने के बजाय कोई कार्यालय में बैठकर टाइमपास कर रहे हैं।