गांव, गरीब, मजदूर व समाज के सभी वर्ग की है प्रदेश सरकार : गुरु रूद्र कुमार
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने सोमवार को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दादर पथर्रा में विभिन्ना विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 26 Oct 2021 06:05:32 AM (IST)
Updated Date: Tue, 26 Oct 2021 06:05:32 AM (IST)
भिलाई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने सोमवार को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दादर पथर्रा में विभिन्ना विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
उन्होंने ग्राम दादर में पार्षद निधि से सतनाम भवन में किचन शेड निर्माण, राज्यसभा सांसद निधि से सतनाम भवन निर्माण, विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण, मंच निर्माण, ग्राम पथर्रा में पार्षद निधि से पटेल भवन का संधारण, शासकीय प्राथमिक शाला दादर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पार्षद निधि से पथर्रा में मंच निर्माण और पुराना तालाब के पचरी संधारण का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांव, गरीब, मजदूर व समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्ना योजनाएं शुरू की गई है। सरकार की विभिन्ना योजनाओं से आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने निषाद समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण एवं जैतखाम के आसपास की जगह के लिए सुंदरीकरण की घोषणा की है। ग्रामीणों की मांग पर ही शराब दुकान को गांव से दूर शिफ्ट करने अधिकारियों के निर्देश दिए। ताकी लोगों को शराब दुकान के कारण किसी प्रकार की समस्या न हो।
इस अवसर पर नगर पालिका निगम भिलाई-चरोदा के सभापति विजय जैन, पार्षद राजेश दांडेकर, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, ब्लाक कांग्रेस भिलाई-चरोदा के अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, मंत्री प्रतिनिधि कृष्णा चंद्राकर और वार्ड पांच की पार्षद कुंती लहरे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
-सतनाम भवन निर्माण और अन्य कार्यों का लोकार्पण भी किया
-मंत्री रूद्र गुरु ने ग्राम दादर में विभिन्ना विकास कार्यों का किया भूमिपूजन